ETV Bharat / press-releases

चुनाव से पहले पहले चाईबासा पुलिस ने 15 किलो का आईईडी किया बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम - IED bomb recovered in Chaibasa

IED bomb recovered. चाईबासा में चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 15 किलो का आईईडी बम बरामद किया है. बम को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

IED bomb recovered
IED bomb recovered
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Apr 25, 2024, 11:27 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम जिमकी इकिर में नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाये गये 5-5 किलो के 3 आईईडी बरामद किये गये हैं. बरामद आईईडी को सुरक्षा कारणों से बम निरोधक दस्ते की मदद से वहीं नष्ट कर दिया गया है.

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में तोड़फोड़ की फिराक में घूमने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस की एक टीम, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 134 बीएन, 26 बीएन, 190 बीएन, 11 बीएन संयुक्त अभियान दल का गठन कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मारादिरी, मेरालगाड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, सीमावर्ती क्षेत्र बोयपैसांग, कटंबा, बायहातू, बोरॉय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोंटो थाना अंतर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटतोरब, गोबुरु, लुइया के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया है.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से टोंटो थाना अंतर्गत जिमकी इकिर वन क्षेत्र के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए 3 आईईडी को बरामद किया गया और उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से विनिष्ट कर दिया गया. साथ ही उसी क्षेत्र में पुराने नक्सली डंप से दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं. नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम जिमकी इकिर में नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाये गये 5-5 किलो के 3 आईईडी बरामद किये गये हैं. बरामद आईईडी को सुरक्षा कारणों से बम निरोधक दस्ते की मदद से वहीं नष्ट कर दिया गया है.

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में तोड़फोड़ की फिराक में घूमने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस की एक टीम, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 134 बीएन, 26 बीएन, 190 बीएन, 11 बीएन संयुक्त अभियान दल का गठन कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मारादिरी, मेरालगाड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, सीमावर्ती क्षेत्र बोयपैसांग, कटंबा, बायहातू, बोरॉय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोंटो थाना अंतर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटतोरब, गोबुरु, लुइया के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया है.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से टोंटो थाना अंतर्गत जिमकी इकिर वन क्षेत्र के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए 3 आईईडी को बरामद किया गया और उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से विनिष्ट कर दिया गया. साथ ही उसी क्षेत्र में पुराने नक्सली डंप से दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं. नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें: लातेहार में पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों को किया ध्वस्त, 8 आईडी बम बरामद कर किया डिफ्यूज - IED bomb recovered in Latehar

यह भी पढ़ें: पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों का मंसूबा किया नाकाम, सिलेंडर बम से विस्फोट की थी साजिश - CRPF recovered two cylinder bombs

यह भी पढ़ें: नक्सलियों का मंसूबा जवानों ने किया नाकाम, 10 IED बम और स्पाइक होल बरामद कर किया नष्ट

Last Updated : Apr 25, 2024, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.