सीएम धामी ने की स्टोन पेंटिंग, महिलाओं संग बनाया 'महाप्रसाद', देखिये तस्वीरें - अगस्त्यमुनि में सीएम धामी
अगस्त्यमुनि में नारी शक्ति वंदन महोत्सव के तहत आयोजित 'ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग' में सीएम धामी ने शिरकत की. खास बात ये है कि सीएम धामी ने महिलाओं के साथ चौलाई से निर्मित महाप्रसाद भी बनाया. साथ ही हस्तशिल्प पर भी हाथ आजमाया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 28, 2024, 6:55 PM IST