ETV Bharat / lifestyle

कंडोम से भी हो सकती है दो प्रकार की एलर्जी! जानिए सेक्सोलॉजिस्ट की एडवाइस - Condom Allergy - CONDOM ALLERGY

Condom Allergy : दुनियाभर में कंडोम का उपयोग गर्भनिरोधक और यौन संचारित रोगों से बचाव के लिए किया जाता है. हालांकि यह एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है, लेकिन कुछ लोग कंडोम से एलर्जी या असुविधा का अनुभव कर सकते हैं. अगर ऐसा हो, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

CONDOMS CAN CAUSE ALLERGIES IN WOMEN AND MEN AND CONDOM ALLERGY
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : Oct 1, 2024, 10:30 AM IST

Updated : Oct 2, 2024, 10:35 AM IST

Condom Allergy : कंडोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तथा अपेक्षाकृत काफी हद सुरक्षित गर्भनिरोधक है. लेकिन कुछ लोगों में कंडोम के इस्तेमाल से एलर्जिक प्रतिक्रिया भी देखने में आती है. हालांकि जानकार कहते हैं यह एक दुर्लभ एलर्जी है लेकिन इसके बारें में जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योंकि ध्यान ना देने या जरूरी सावधानियों को ना अपनाने पर यह समस्या पीड़ित के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है.

कारण व प्रकार : नई दिल्ली के सेक्सोलोजिस्ट डॉ विपिन कालरा बताते हैं कि कंडोम से एलर्जी और नुकसान दुर्लभ होते हैं, लेकिन अगर आपको इस प्रकार की कोई समस्या हो, तो इसे गंभीरता से लेना जरूरी है. Condom के कारण आमतौर पर दो प्रकार से एलर्जी होती है. पहले नंबर पर आती है लुब्रिकेंट के कारण होने वाली एलर्जी और दूसरे नंबर पर आती है लेटेक्स के कारण होने वाली एलर्जी.

लेटेक्स के कारण होने वाली एलर्जी : Latex Allergy : कंडोम के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लैटेक्स को लेकर लोगों में एलर्जिक प्रतिक्रिया देखने में आ सकती हैं. जो कई बार कुछ गंभीर लक्षणों का कारण भी बन सकती हैं. जैसे लेटेक्स एलर्जी वाले लोगों के शरीर में यह पदार्थ आने से प्रतिरोधक तंत्र सक्रिय हो जाता है, जिससे शरीर में चकत्ते, खुजली, सूजन और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ मामलों में यह एलर्जी गंभीर रूप भी ले सकती है और सांस लेने में कठिनाई का कारण बन सकती है. हालांकि ऐसे मामले अपेक्षाकृत काफी दुर्लभ होते है.

लुब्रिकेंट के कारण होने वाली एलर्जी : Lubricant Allergy : कंडोम में मौजूद कुछ लूब्रिकेंट्स या रसायन भी एलर्जी का कारण बन सकते हैं. दरअसल कुछ कंडोम में इस्तेमाल होने वाले लुब्रिकेंट और स्पर्मिसाइड (जो शुक्राणुओं को नष्ट करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं) त्वचा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं, जिससे असुविधा या खुजली हो सकती है.

कंडोम एलर्जी से समस्या : Sexologist Dr Vipin Kalra बताते हैं कि Condom से जिन लोगों को एलर्जी होती है, उन्हें इंटरकोर्स के बाद प्राइवेट पार्ट में तेज जलन या खुजली की समस्या होती है. महिलाओं में इस तरह की समस्या होने पर उन्हें वाइट डिस्चार्ज होने, यूरिन पास करते समय तेज चुभन होने और वजाइना से तेज दुर्गंध आने की दिक्कत हो सकती है. वहीं पुरुषों में प्राइवेट पार्ट की बाहरी त्वचा पर महीन दाने होना, रैशेज होना, लगातार खुजली होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

निदान : डॉ विपिन कालरा बताते हैं कि Condom Allergy या इन्फेक्शन लुब्रिकेंट के कारण है या लेटेक्स के कारण, यह स्वयं पता कर पाना आसान नहीं होता है. वहीं मरीज में एक ही कारण से होने वाली एलर्जी के लक्षण अलग-अलग भी हो सकते हैं. इसलिए लक्षणों के आधार पर एलर्जी के कारण के बारे में जानना सरल नहीं होता है. अगर हर बार कंडोम के इस्तेमाल के बाद यदि त्वचा पर एलर्जिक प्रतिक्रिया नजर आए तो चिकित्सक से संपर्क करना बहुत जरूरी है. चिकित्सक एलर्जी की जांच करने के बाद ही उसके निदान व जरूरी सावधानियों के बारे में परामर्श देते हैं.

Dr Vipin Kalra बताते हैं कि आमतौर पर जिन लोगों में लुब्रिकेंट्स के कारण एलर्जी होती हैं वे किसी दूसरी कंपनी का कंडोम इस्तेमाल करने का प्रयास कर सकते हैं. दरअसल कई कंपनी कंडोम के निर्माण में अलग-अलग प्रकार के लुब्रिकेंट्स या अन्य रसायन का इस्तेमाल करती हैं. वहीं कुछ कंडोम में लुब्रिकेंट या शुक्राणुरोधी रसायन होता ही नहीं है. इसलिए ऐसा संभव है दूसरे प्रकार के Condom के इस्तेमाल से व्यक्ति में एलर्जिक प्रतिक्रिया नजर ना आए.

लेकिन जिन लोगों को लेटेक्स (वह रबर जिससे कॉन्डम बनाया जाता है) से एलर्जी होती है, वे लेटेक्स से बने किसी भी प्रकार का कंडोम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. ऐसे में चिकित्सक उन्हे नॉन-लैटेक्स कंडोम जैसे पॉलीयूरीथेन या सिलिकॉन कंडोम के उपयोग की सलाह दे सकते हैं या उन्हे गर्भनिरोध के अन्य साधनों को अपनाने की सलाह दी जाती हैं. Dr Vipin Kalra Sexologist बताते हैं कि अगर आपको Condom Allergy का संदेह हो, तो सबसे पहले आपको इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. कंडोम से होने वाली एलर्जी आमतौर पर दुर्लभ होती है. लेकिन यदि ऐसा हो और सही इलाज व सावधानियों को ना अपनाया जाए तो इसके दुष्प्रभाव कुछ मामलों में गंभीर प्रभाव भी दे सकते हैं.

डिस्कलेमर :- यहां दी गई जानकारी और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह ले लें.

ये भी पढ़ें :-

Condom Allergy : कंडोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तथा अपेक्षाकृत काफी हद सुरक्षित गर्भनिरोधक है. लेकिन कुछ लोगों में कंडोम के इस्तेमाल से एलर्जिक प्रतिक्रिया भी देखने में आती है. हालांकि जानकार कहते हैं यह एक दुर्लभ एलर्जी है लेकिन इसके बारें में जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योंकि ध्यान ना देने या जरूरी सावधानियों को ना अपनाने पर यह समस्या पीड़ित के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है.

कारण व प्रकार : नई दिल्ली के सेक्सोलोजिस्ट डॉ विपिन कालरा बताते हैं कि कंडोम से एलर्जी और नुकसान दुर्लभ होते हैं, लेकिन अगर आपको इस प्रकार की कोई समस्या हो, तो इसे गंभीरता से लेना जरूरी है. Condom के कारण आमतौर पर दो प्रकार से एलर्जी होती है. पहले नंबर पर आती है लुब्रिकेंट के कारण होने वाली एलर्जी और दूसरे नंबर पर आती है लेटेक्स के कारण होने वाली एलर्जी.

लेटेक्स के कारण होने वाली एलर्जी : Latex Allergy : कंडोम के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लैटेक्स को लेकर लोगों में एलर्जिक प्रतिक्रिया देखने में आ सकती हैं. जो कई बार कुछ गंभीर लक्षणों का कारण भी बन सकती हैं. जैसे लेटेक्स एलर्जी वाले लोगों के शरीर में यह पदार्थ आने से प्रतिरोधक तंत्र सक्रिय हो जाता है, जिससे शरीर में चकत्ते, खुजली, सूजन और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ मामलों में यह एलर्जी गंभीर रूप भी ले सकती है और सांस लेने में कठिनाई का कारण बन सकती है. हालांकि ऐसे मामले अपेक्षाकृत काफी दुर्लभ होते है.

लुब्रिकेंट के कारण होने वाली एलर्जी : Lubricant Allergy : कंडोम में मौजूद कुछ लूब्रिकेंट्स या रसायन भी एलर्जी का कारण बन सकते हैं. दरअसल कुछ कंडोम में इस्तेमाल होने वाले लुब्रिकेंट और स्पर्मिसाइड (जो शुक्राणुओं को नष्ट करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं) त्वचा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं, जिससे असुविधा या खुजली हो सकती है.

कंडोम एलर्जी से समस्या : Sexologist Dr Vipin Kalra बताते हैं कि Condom से जिन लोगों को एलर्जी होती है, उन्हें इंटरकोर्स के बाद प्राइवेट पार्ट में तेज जलन या खुजली की समस्या होती है. महिलाओं में इस तरह की समस्या होने पर उन्हें वाइट डिस्चार्ज होने, यूरिन पास करते समय तेज चुभन होने और वजाइना से तेज दुर्गंध आने की दिक्कत हो सकती है. वहीं पुरुषों में प्राइवेट पार्ट की बाहरी त्वचा पर महीन दाने होना, रैशेज होना, लगातार खुजली होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

निदान : डॉ विपिन कालरा बताते हैं कि Condom Allergy या इन्फेक्शन लुब्रिकेंट के कारण है या लेटेक्स के कारण, यह स्वयं पता कर पाना आसान नहीं होता है. वहीं मरीज में एक ही कारण से होने वाली एलर्जी के लक्षण अलग-अलग भी हो सकते हैं. इसलिए लक्षणों के आधार पर एलर्जी के कारण के बारे में जानना सरल नहीं होता है. अगर हर बार कंडोम के इस्तेमाल के बाद यदि त्वचा पर एलर्जिक प्रतिक्रिया नजर आए तो चिकित्सक से संपर्क करना बहुत जरूरी है. चिकित्सक एलर्जी की जांच करने के बाद ही उसके निदान व जरूरी सावधानियों के बारे में परामर्श देते हैं.

Dr Vipin Kalra बताते हैं कि आमतौर पर जिन लोगों में लुब्रिकेंट्स के कारण एलर्जी होती हैं वे किसी दूसरी कंपनी का कंडोम इस्तेमाल करने का प्रयास कर सकते हैं. दरअसल कई कंपनी कंडोम के निर्माण में अलग-अलग प्रकार के लुब्रिकेंट्स या अन्य रसायन का इस्तेमाल करती हैं. वहीं कुछ कंडोम में लुब्रिकेंट या शुक्राणुरोधी रसायन होता ही नहीं है. इसलिए ऐसा संभव है दूसरे प्रकार के Condom के इस्तेमाल से व्यक्ति में एलर्जिक प्रतिक्रिया नजर ना आए.

लेकिन जिन लोगों को लेटेक्स (वह रबर जिससे कॉन्डम बनाया जाता है) से एलर्जी होती है, वे लेटेक्स से बने किसी भी प्रकार का कंडोम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. ऐसे में चिकित्सक उन्हे नॉन-लैटेक्स कंडोम जैसे पॉलीयूरीथेन या सिलिकॉन कंडोम के उपयोग की सलाह दे सकते हैं या उन्हे गर्भनिरोध के अन्य साधनों को अपनाने की सलाह दी जाती हैं. Dr Vipin Kalra Sexologist बताते हैं कि अगर आपको Condom Allergy का संदेह हो, तो सबसे पहले आपको इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. कंडोम से होने वाली एलर्जी आमतौर पर दुर्लभ होती है. लेकिन यदि ऐसा हो और सही इलाज व सावधानियों को ना अपनाया जाए तो इसके दुष्प्रभाव कुछ मामलों में गंभीर प्रभाव भी दे सकते हैं.

डिस्कलेमर :- यहां दी गई जानकारी और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह ले लें.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Oct 2, 2024, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.