बीजिंग: रेलवे न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में यातायात का प्रमुख साधन है. यह तेज होने के साथ-साथ किफायती भी है. रेलवे की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि यह ऐसी-ऐसी जगह पहुंच जाती है, जहां अन्य साधनों का पहुंचना आसान नहीं है. दुनियाभर ट्रेन का इतिहास काफी शानदार रहा है.
ट्रेन न सिर्फ जमीन पर दौड़ती है, बल्कि कई जगह अंडरवाटर भी चलती है. इतना ही नहीं यह कई जगह समुद्र तल से हजारों मीटर की ऊंचाई पर भी दौड़ती दिखाई देती है. ऐसे में आज हम आपको हैं एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जमीन से हजारों मीटर ऊंचाई पर दौड़ती है.
कहां है दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे लाइन?
दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे लाइन भारत के पड़ेसी देश चीन में है. इसका नाम क्विंघाई-तिब्बत रेलवे है. यह रेलवे सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बना है. यह रेलवे लाइन गोलमुंड को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जोड़ती है. यह रेलवे समुद्र तल से 4000 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है. यह रेलवे लाइन टांग्गुला पास से होकर गुजरती है, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5071 मीटर है.
बता दें कि क्विंघाई-तिब्बत रेलवे लाइन पर ऑक्सीजन की मात्रा होती है. ऐसे में हवाई जहाज की तरह ट्रेन की हर सीट के ऊपर यात्रियों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. साथ ही ट्रेन में डॉक्टर भी मौजूद रहते हैं.
भारत का सबसे ऊंचा स्टेशन
अगर बात करें भारत की तो पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे स्टेशन 'घुम' देश का सबसे ऊंचा स्टेशन है. यह स्टेशन दुनिया का 14वां सबसे ऊंचा स्टेशन है. घूम रेलवे स्टेशन समुद्र तल से 2258 मीटर की ऊंचाई पर है. भले ही दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन भारत में नहीं है, लेकिन दुनिया का बसे ऊंचा आर्क रेलवे ब्रिज भारत में है.
बता दें कि दुनिया का दुनिया का सबसे बड़ा आर्क रेलवे ब्रिज भारत के जम्मू कश्मीर में है. यह ब्रिज चेनाब नदी पर बना है. इसे हाल ही में तैयार किया गया है. जानकारी के मुताबिक यह ब्रिज एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है.