ETV Bharat / international

अमेरिका: विस्कॉन्सिन के स्कूल में गोलीबारी में तीन की मौत, हमलावर भी मारा गया - US SCHOOL SHOOTING

अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना सामने आई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.

US school shooting
अमेरिका के विस्कॉन्सिन के स्कूल में गोलीबारी (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

विस्कॉन्सिन: अमेरिका के विस्कॉन्सिन के मैडिसन में एक क्रिश्चियन स्कूल में सोमवार को गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल सका है. हमलावर स्कूल का नाबालिग छात्र बताया जा रहा है. उसकी भी मौत हो गई.

मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स के अनुसार गोलीबारी करने वाला संदिग्ध नाबालिग स्कूली छात्र भी घटनास्थल पर मृत पाया गया. संदिग्ध हमलावर स्कूल का स्टूडेंट मालूम पड़ता है. अग्निशमन प्रमुख क्रिस कार्बन के अनुसार सोमवार को विस्कॉन्सिन के मैडिसन स्थित एक स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद कम से कम सात लोगों को क्षेत्रीय अस्पतालों में ले जाया गया.

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 10:57 बजे (स्थानीय समयानुसार) स्कूल भेजा गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस गोलाबारी में छह अन्य लोग घायल हो गए. इसमें दो छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. चार छात्र अन्य क्षेत्र के अस्पतालों में भी हैं. पहले चार लोगों को बचाव दल द्वारा सेंट मैरी अस्पताल ले जाया गया और तीन अन्य को विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के अस्पतालों में ले जाया गया.

क्रिसमस से पहले हुई इस घटना से सभी स्तब्ध हैं. स्कूल में छोटे बच्चे से लेकर 10वीं कक्षा के छात्र पढ़ते हैं. अभी तक जांच में सामने आया है कि छात्र अपने साथ पिस्तौल लेकर स्कूल आया था. गोलीबारी के बाद गोली चलाने वाला संदिग्ध छात्र भी घटनास्थल पर मृत पाया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसके ऊपर गोली नहीं चलाई.

बार्न्स ने बताया कि पुलिस विभाग के चिकित्सक करीब तीन मील दूर प्रशिक्षण ले रहे थे. मैडिसन के मेयर सत्या रोड्स-कॉनवे ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे समुदाय के लिए अत्यंत दुखद दिन है. रोड्स-कॉनवे ने कहा कि इस दुखद घटना से पूरा समुदाय प्रभावित हुआ है. मैडिसन मेयर ने बंदूक हिंसा को रोकने के लिए बेहतर कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बंदूक हिंसा को रोकने के लिए देश और अपने समुदाय में बेहतर काम करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय नागरिक की हत्या, हमलावर ने स्टोर में घुसकर मारी गोली

विस्कॉन्सिन: अमेरिका के विस्कॉन्सिन के मैडिसन में एक क्रिश्चियन स्कूल में सोमवार को गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल सका है. हमलावर स्कूल का नाबालिग छात्र बताया जा रहा है. उसकी भी मौत हो गई.

मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स के अनुसार गोलीबारी करने वाला संदिग्ध नाबालिग स्कूली छात्र भी घटनास्थल पर मृत पाया गया. संदिग्ध हमलावर स्कूल का स्टूडेंट मालूम पड़ता है. अग्निशमन प्रमुख क्रिस कार्बन के अनुसार सोमवार को विस्कॉन्सिन के मैडिसन स्थित एक स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद कम से कम सात लोगों को क्षेत्रीय अस्पतालों में ले जाया गया.

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 10:57 बजे (स्थानीय समयानुसार) स्कूल भेजा गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस गोलाबारी में छह अन्य लोग घायल हो गए. इसमें दो छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. चार छात्र अन्य क्षेत्र के अस्पतालों में भी हैं. पहले चार लोगों को बचाव दल द्वारा सेंट मैरी अस्पताल ले जाया गया और तीन अन्य को विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के अस्पतालों में ले जाया गया.

क्रिसमस से पहले हुई इस घटना से सभी स्तब्ध हैं. स्कूल में छोटे बच्चे से लेकर 10वीं कक्षा के छात्र पढ़ते हैं. अभी तक जांच में सामने आया है कि छात्र अपने साथ पिस्तौल लेकर स्कूल आया था. गोलीबारी के बाद गोली चलाने वाला संदिग्ध छात्र भी घटनास्थल पर मृत पाया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसके ऊपर गोली नहीं चलाई.

बार्न्स ने बताया कि पुलिस विभाग के चिकित्सक करीब तीन मील दूर प्रशिक्षण ले रहे थे. मैडिसन के मेयर सत्या रोड्स-कॉनवे ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे समुदाय के लिए अत्यंत दुखद दिन है. रोड्स-कॉनवे ने कहा कि इस दुखद घटना से पूरा समुदाय प्रभावित हुआ है. मैडिसन मेयर ने बंदूक हिंसा को रोकने के लिए बेहतर कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बंदूक हिंसा को रोकने के लिए देश और अपने समुदाय में बेहतर काम करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय नागरिक की हत्या, हमलावर ने स्टोर में घुसकर मारी गोली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.