ETV Bharat / international

बगदाद में दो अमेरिकी रेस्त्रां पर हमला, सुरक्षाबलों ने चलाई गोलियां - US restaurants attacked Baghdad - US RESTAURANTS ATTACKED BAGHDAD

US restaurants attacked Baghdad Iraq : इराक की राजधानी में प्रदर्शनकारियों ने दो अमेरिकी रेस्त्रां पर हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने टेबलों-कुर्सियों को तोड़-फोड़ दिया. सुरक्षाबलों ने दोनों इलाकों में तैनाती बढ़ा दी है और स्थिति नियंत्रण में है. US restaurants attacked Baghdad Iraq , KFC Lee attacked Baghdad Iraq

US RESTAURANTS KFC LEE RESTAURANT ATTACKED IN BAGHDAD IRAQ
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)
author img

By IANS

Published : Jun 4, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 1:22 PM IST

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार शाम प्रदर्शनकारियों ने दो अमेरिकी रेस्त्रां पर हमला कर दिया. सुरक्षाबलों ने बताया कि हमलों में दोनों रेस्त्रां को नुकसान पहुंचा है. इराकी गृह मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि पूर्वी बगदाद में पैलेस्टाइन स्ट्रीट पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने केएफसी रेस्टोरेंट पर हमला किया. उन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. हालांकि अभी तक हमलों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

सूत्रों ने बताया कि जदरिया के इलाके में चिलि हाउस और ली'ज रेस्टोरेंट पर भी हमला हुआ. प्रदर्शनकारियों ने टेबलों और कुर्सियों को तोड़-फोड़ दिया. इराकी सुरक्षाबलों ने दोनों इलाकों में तैनाती बढ़ा दी है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

इससे कुछ दिन पहले भी अमेरिकी तथा ब्रितानी कंपनियों KFC , Chili House और Lee's पर बगदाद में हमले हुए थे. अब तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि स्थानीय लोग इन हमलों को गाजा में इजरायली आक्रमण से जोड़कर देख रहे हैं. उनका अनुमान है कि लक्षित कंपनियों को ऐसे देशों का प्रतिनिधित्व करने वाला माना जा सकता है जो इजरायल का समर्थन करते हैं. US restaurants attacked Baghdad Iraq , KFC Lee attacked Baghdad Iraq .

ये भी पढ़ें-

92 साल की उम्र मे रूपर्ट मर्डोक ने रचाई 5वीं शादी, कैलिफोर्निया में आयोजित हुआ समारोह - Rupert Murdoch Ties The Knot

कोर्ट से दोषी ठहराए जाने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, कितनी होगी सजा? - Donald Trump

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार शाम प्रदर्शनकारियों ने दो अमेरिकी रेस्त्रां पर हमला कर दिया. सुरक्षाबलों ने बताया कि हमलों में दोनों रेस्त्रां को नुकसान पहुंचा है. इराकी गृह मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि पूर्वी बगदाद में पैलेस्टाइन स्ट्रीट पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने केएफसी रेस्टोरेंट पर हमला किया. उन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. हालांकि अभी तक हमलों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

सूत्रों ने बताया कि जदरिया के इलाके में चिलि हाउस और ली'ज रेस्टोरेंट पर भी हमला हुआ. प्रदर्शनकारियों ने टेबलों और कुर्सियों को तोड़-फोड़ दिया. इराकी सुरक्षाबलों ने दोनों इलाकों में तैनाती बढ़ा दी है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

इससे कुछ दिन पहले भी अमेरिकी तथा ब्रितानी कंपनियों KFC , Chili House और Lee's पर बगदाद में हमले हुए थे. अब तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि स्थानीय लोग इन हमलों को गाजा में इजरायली आक्रमण से जोड़कर देख रहे हैं. उनका अनुमान है कि लक्षित कंपनियों को ऐसे देशों का प्रतिनिधित्व करने वाला माना जा सकता है जो इजरायल का समर्थन करते हैं. US restaurants attacked Baghdad Iraq , KFC Lee attacked Baghdad Iraq .

ये भी पढ़ें-

92 साल की उम्र मे रूपर्ट मर्डोक ने रचाई 5वीं शादी, कैलिफोर्निया में आयोजित हुआ समारोह - Rupert Murdoch Ties The Knot

कोर्ट से दोषी ठहराए जाने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, कितनी होगी सजा? - Donald Trump

Last Updated : Jun 4, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.