ETV Bharat / international

कमला हैरिस ने स्वीकार किया नामांकन, बोलीं- देश को आगे ले जाने में नहीं छोड़ूंगी कोई कसर - US Presidential Election 2024

US Presidential Election 2024: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नामांकन स्वीकार करते हुए कहा कि मेरे लिए देश पहले है. इसे हर हाल में आगे ले जाना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

US PRESIDENTIAL ELECTION 2024
कमला हैरिस ने स्वीकार किया नामांकन (ANI)
author img

By PTI

Published : Aug 23, 2024, 9:29 AM IST

शिकागो: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर प्रचार अभियान दिनो-दिन तेज होता जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडीडेट कमला हैरिस ने नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है. भारतीय और अफ्रीकी मूल की उपराष्ट्रपति हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए ऐसा करने वाली वह दूसरी महिला बन गईं हैं.

औपचारिक रूप से नामांकन स्वीकार करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक अमेरिकी की ओर से, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति, लिंग या भाषा का हो उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी. डेमोक्रेटिक कन्वेंशन सेंटर को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से जिस रास्ते से गुजरी हूं वह उम्मीद से परे रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने हर दिन अपनी मां को याद किया है. मेरी मां की तरह मेरी यात्रा भी बेहतरीन और काफी चुनौतीपूर्ण रही है. मैं इसे कभी नहीं भूल सकती.

उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां की तरफ से उन सभी लोगों को जिन्होंने अमेरिकियों की ओर से एक असंभव यात्रा शुरू की, वे लोग जिन्होंने कड़ी मेहनत की, अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात भागे और एक-दूसरे का ख्याल रखा, उन सभी की कभी न भूलने वाली कहानी केवल सबसे महान राष्ट्र में ही लिखी जा सकती है. मैं सहर्ष यह नॉमिनेशन स्वीकार करती हूं.

बता दें, 59 वर्षीय हैरिस अमेरिका में किसी प्रमुख राष्ट्रपति पद के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी और पहली अश्वेत महिला हैं. हैरिस किसी प्रमुख अमेरिकी राजनीतिक दल के राष्ट्रपति पद के टिकट पर शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत महिला भी बन गई हैं. वह रिपब्लिकन या डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में नामित होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी भी हैं.

हैरिस की मां श्यामला गोपालन भारतीय थीं और उनके पिता डोनाल्ड जैस्पर हैरिस जमैका के हैं.

पढ़ें: मिशेल ओबामा का ट्रंप पर निशाना, कहा-अमेरिकी होने का मतलब क्या है, इस पर किसी का एकाधिकार नहीं - DNC convention in Chicago

शिकागो: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर प्रचार अभियान दिनो-दिन तेज होता जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडीडेट कमला हैरिस ने नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है. भारतीय और अफ्रीकी मूल की उपराष्ट्रपति हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए ऐसा करने वाली वह दूसरी महिला बन गईं हैं.

औपचारिक रूप से नामांकन स्वीकार करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक अमेरिकी की ओर से, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति, लिंग या भाषा का हो उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी. डेमोक्रेटिक कन्वेंशन सेंटर को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से जिस रास्ते से गुजरी हूं वह उम्मीद से परे रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने हर दिन अपनी मां को याद किया है. मेरी मां की तरह मेरी यात्रा भी बेहतरीन और काफी चुनौतीपूर्ण रही है. मैं इसे कभी नहीं भूल सकती.

उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां की तरफ से उन सभी लोगों को जिन्होंने अमेरिकियों की ओर से एक असंभव यात्रा शुरू की, वे लोग जिन्होंने कड़ी मेहनत की, अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात भागे और एक-दूसरे का ख्याल रखा, उन सभी की कभी न भूलने वाली कहानी केवल सबसे महान राष्ट्र में ही लिखी जा सकती है. मैं सहर्ष यह नॉमिनेशन स्वीकार करती हूं.

बता दें, 59 वर्षीय हैरिस अमेरिका में किसी प्रमुख राष्ट्रपति पद के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी और पहली अश्वेत महिला हैं. हैरिस किसी प्रमुख अमेरिकी राजनीतिक दल के राष्ट्रपति पद के टिकट पर शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत महिला भी बन गई हैं. वह रिपब्लिकन या डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में नामित होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी भी हैं.

हैरिस की मां श्यामला गोपालन भारतीय थीं और उनके पिता डोनाल्ड जैस्पर हैरिस जमैका के हैं.

पढ़ें: मिशेल ओबामा का ट्रंप पर निशाना, कहा-अमेरिकी होने का मतलब क्या है, इस पर किसी का एकाधिकार नहीं - DNC convention in Chicago

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.