बेरुत: इजराइल के द्वारा रविवार को दक्षिणी लेबनान के दर्जनों गांवों और कस्बों में किए गए हवाई हमलों में तीन लोगों की मौत गई. वहीं चार से अधिक लोग घायल हो गए. यह जानकारी लेबनानी सैन्य सूत्रों ने दी. नाम न बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी सिन्हुआ को उन्होंने बताया कि ड्रोन और लड़ाकू विमानों का उपयोग करते हुए लगभग 90 इजराइली हवाई हमलों में दर्जनों दक्षिणी कस्बों और गांवों के बाहरी इलाकों में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया गया.
बताया जाता है कि खियाम, ऐतरौन और मालिया गांव में की गई एयरस्ट्राइक में एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एयरस्ट्राइक में लगभग 40 घर नष्ट हो गए तथा लगभग 100 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए. इस बीच, लेबनान से उत्तरी इजराइल की ओर 80 रॉकेटों और कई ड्रोनों से युक्त तीन रॉकेट हमलों पर नजर रखी गई. सुरक्षा चिंताओं की वजह से उत्तरी इजराइल के सबसे बड़े अस्पताल, रामबाम हेल्थ केयर कैंपस ने अपने संचालन को सुरक्षित भूमिगत पार्किंग सुविधा में स्थानांतरित कर दिया है.
![Patients were shifted to the underground parking area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2024/22513864_mm.jpg)
क्षेत्र के अन्य अस्पतालों को भी संरक्षित क्षेत्रों में काम करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि मंगलवार और बुधवार को लेबनान में पेजर और वाकी-टॉकी में विस्फोट के बाद इजराइल-लेबनान सीमा पर तनाव तेजी से बढ़ गया है. इसमें 37 लोग मारे गए और 2,931 घायल हो गए थे. साथ ही शुक्रवार को बेरुत के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र जामौस में एक इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमले में 37 लोग मारे गए और 66 घायल हो गए. इजराइली सेना और हिजबुल्लाह के गाजा पट्टी को लेकर मतभेद हैं. यही वजह है कि 8 अक्टूबर 2023 से इजराइल-लेबनान सीमा पर गोलीबारी कर रहे हैं. इस वजह से यह आशंका बढ़ गई है कि लगभग एक साल से चल रहा टकराव पूर्ण पैमाने पर युद्ध में बदल सकता है.
ये भी पढ़ें- गाजा में हमास के साथ 'सीक्रेट डील', इजराइल का नया प्लान, हिजबुल्लाह को खत्म करने की तैयारी