वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बड़ी संख्या में स्टूडेंट लोन बांटे जा रहे हैं. बाइडेन सरकार की इस योजना का लाभ उन लोगों को मिल रहा है, जो अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद अमेरिकी सार्वजनिक सेवा में काम कर रहे थे.
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, वैसे छात्रों के ऋण भी माफ किए जा रहे हैं, जिन्होंने सार्वजनिक सेवा में कम के कम 10 साल तक काम किया हो. इसे लोन रद्दीकरण कार्यक्रम कहा जा रहा है. इस योजना के तहत करीब 10 लाख छात्रों को राहत मिल चुकी है.
दो साल पहले भी बाइडेन प्रशासन ने इस लोन रद्दीकरण कार्यक्रम को अपडेट किया था. इससे पहले महज 7 हजार लोकसेवकों को ही इस योजना का लाभ मिला था. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनके प्रशासन ने अमेरिका के शिक्षकों, अग्निशामकों, नर्सों और अन्य लोक सेवकों से किए गए वादे को पूरा किया है.
बाइडेन ने कहा कि कुछ रिपब्लिकन के नेतृत्व वाले राज्यों में कानूनी बाधाओं के कारण छात्र ऋण रद्दीकरण योजना को लागू नहीं किया जा सका है. लेकिन उन्हें भरोसा है कि जल्द ही वहां भी यह योजना लागू हो जाएगी.
बाइडेन ने एक बयान में कहा कि कानूनी अड़चनों के कारण बहुत लंबे समय से सरकार अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर पा रही थी. लेकिन हमने इसे करने की कसम खाई थी. अब 10 लाख से अधिक लोग हमारी योजना के लाभार्थी होंगे.
सार्वजनिक सेवा ऋण माफी कार्यक्रम 2007 में बनाया गया था, जिसमें कॉलेज के स्नातकों को वादा किया गया था कि उनके छात्र ऋणों को 10 साल सरकारी या गैर-लाभकारी नौकरियों में काम करने के बाद माफ कर दिया जाएगा. लेकिन 2017 में जटिल पात्रता नियमों के कारण अधिकांश आवेदकों के आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया.