सोलिंगेन: पश्चिमी जर्मनी के शहर सोलिंगेन में पार्टी के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया, इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सीएनएन ने इस खबर की पुष्टि की है. यह हमला फ्रॉनहोफ नाम के एक चौराहे पर हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी.
BREAKING: An attack at a festival in a German city kills 3 people and wounds 4 seriously, police say https://t.co/me6O7mvZV0
— The Associated Press (@AP) August 23, 2024
पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस ने आतंकवाद की आशंका से इनकार नहीं किया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला शुक्रवार रात सोलिंगन के 650 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पार्टी के दौरान हुआ. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटनास्थल पर कई एम्बुलेंस और पुलिस अधिकारी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ-साथ एक हेलीकॉप्टर भी दिखाई पड़ा.
बता दें, सोलिंगन की आबादी लगभग 1,60,000 है और यह कोलोन और डसेलडोर्फ जैसे बड़े शहरों के पास स्थित है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अधिकारियों ने लोगों से शहर का मुख्य इलाका छोड़ने की सलाह दी है. पुलिस ने बिना देरी किए घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने हालात को देखते हुए शहरभर में नाकेबंदी कर दी है और अलर्ट घोषित कर दिया है.
पढ़ें: ईरान में पाकिस्तानी शिया तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 28 की मौत, 23 घायल - Pakistan Bus Accident In Iran