ETV Bharat / international

जर्मनी: सोलिंगेन में पार्टी के दौरान चाकूबाजी, 3 की मौत, कई घायल - stabbing attack in Solingen Germany

Stabbing at a party in Solingen: जर्मनी के सोलिंगेन में हमला उस समय हुआ जब एक पार्टी चल रही थी. हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस तलाश में जुटी है.

stabbing attack in Solingen Germany
सोलिंगेन में पार्टी के दौरान चाकूबाजी (AP)
author img

By ANI

Published : Aug 24, 2024, 7:24 AM IST

सोलिंगेन: पश्चिमी जर्मनी के शहर सोलिंगेन में पार्टी के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया, इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सीएनएन ने इस खबर की पुष्टि की है. यह हमला फ्रॉनहोफ नाम के एक चौराहे पर हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी.

पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस ने आतंकवाद की आशंका से इनकार नहीं किया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला शुक्रवार रात सोलिंगन के 650 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पार्टी के दौरान हुआ. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटनास्थल पर कई एम्बुलेंस और पुलिस अधिकारी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ-साथ एक हेलीकॉप्टर भी दिखाई पड़ा.

बता दें, सोलिंगन की आबादी लगभग 1,60,000 है और यह कोलोन और डसेलडोर्फ जैसे बड़े शहरों के पास स्थित है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अधिकारियों ने लोगों से शहर का मुख्य इलाका छोड़ने की सलाह दी है. पुलिस ने बिना देरी किए घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने हालात को देखते हुए शहरभर में नाकेबंदी कर दी है और अलर्ट घोषित कर दिया है.

पढ़ें: ईरान में पाकिस्तानी शिया तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 28 की मौत, 23 घायल - Pakistan Bus Accident In Iran

सोलिंगेन: पश्चिमी जर्मनी के शहर सोलिंगेन में पार्टी के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया, इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सीएनएन ने इस खबर की पुष्टि की है. यह हमला फ्रॉनहोफ नाम के एक चौराहे पर हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी.

पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस ने आतंकवाद की आशंका से इनकार नहीं किया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला शुक्रवार रात सोलिंगन के 650 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पार्टी के दौरान हुआ. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटनास्थल पर कई एम्बुलेंस और पुलिस अधिकारी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ-साथ एक हेलीकॉप्टर भी दिखाई पड़ा.

बता दें, सोलिंगन की आबादी लगभग 1,60,000 है और यह कोलोन और डसेलडोर्फ जैसे बड़े शहरों के पास स्थित है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अधिकारियों ने लोगों से शहर का मुख्य इलाका छोड़ने की सलाह दी है. पुलिस ने बिना देरी किए घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने हालात को देखते हुए शहरभर में नाकेबंदी कर दी है और अलर्ट घोषित कर दिया है.

पढ़ें: ईरान में पाकिस्तानी शिया तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 28 की मौत, 23 घायल - Pakistan Bus Accident In Iran

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.