नई दिल्ली : अफ्रीक्री देश बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा खोजा गया है. इसकी कीमत करीब 335 करोड़ रु. बताई जा रही है. दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कलिनन है. इसकी खोज करीब सौ साल पहले हुई थी. कलिनन इस समय ब्रिटिश रॉयल परिवार के पास है. इसकी खोज 1905 में द. अफ्रीका की एक खान में हुई थी. यह 3106 कैरेट का है.
बोत्सवाना में लुकारा डायमंड कंपनी ने दूसरे सबसे बड़े हीरे को खोजा है. इसका वजन 2492 कैरेट है. जैसे ही यह खबर सामने आई, कंपनी के शेयर की कीमत में 40 फीसदे तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने बताया है कि वह इस हीरे को नया नाम देगा. अभी तक कंपनी ने इस हीरे का कोई नाम नहीं दिया है.
The world's second-largest diamond has been unearthed in a Botswana mine.
— Sky News (@SkyNews) August 23, 2024
The diamond is the largest discovered since the Cullinan Diamond was unearthed in South Africa in 1905.
Read more 🔗 https://t.co/Vyga1v1saE pic.twitter.com/69xmDvJIVr
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इसे बोत्सवाना के करोवी खान से प्राप्त किया गया है. इस हीरे का साइज एक कोल्डड्रिंक केन के बराबर है. इसकी खोज नई तकनीक से की गई है. नई तकनीक में एक्स रे ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी खान में पहले भी बड़े-बड़े हीरे मिले हैं. जैसे 1758 कैरेट का सेवेलो और 1109 कैरेट का लेसेदी ला रोना हीरा. सबसे हाल में 2015 में लेसी ला रोना डायमंड की खोज हुई थी. इसकी कीमत 300 करोड़ है. ग्रैफ डायमंड जूलर ने इसे खरीदा है.
एक्सेलसियर डायमंड की खोज 1893 में की गई थी. यह 995 कैरेट का था. बाद में इसे कई टुकड़ों में बांटा गया. इसका सबसे बड़ा टुकड़ा 70 कैरेट का है. इसकी कीमत करीब 16 करोड़ रु. है.
इसी तरह से स्टार ऑफ सिएरा लियोन नाम का डायमंड भी था. इसे 1972 में खोजा गया था. यह 969 कैरेट का था. इसे भी कई टुकड़ों में तोड़ा गया. इसका सबसे बड़ा टुकड़ा 54 कैरेट का है.
ये भी पढ़ें : आइवरी लहंगा, पन्ना और हीरे का हार, अपनी मनमोहक खूबसूरती से नीता अंबानी ने फिल्मी हसीनाओं की दी मात