ETV Bharat / international

रूस की 14 फीट लंबी 'जासूस' व्हेल ह्वाल्डिमिर नॉर्वे में मृत मिली, मौत को लेकर सवाल - Hvaldimir whale

Whale Hvaldimir Found Dead. रूस की जासूस समझी जाने वाली ह्वाल्डिमिर' नामक सफेद बेलुगा व्हेल नॉर्वे के तट पर मरी हुई मिली है. 14 फीट लंबी और 2700 पाउंड वजनी इस व्हेल को सबसे पहले 2019 में देखा गया था. पढ़िए पूरी खबर...

Russian spy whale Hvaldimir found dead in Norway
नॉर्वे में मरी हुई मिली रूसी जासूस व्हेल ह्वाल्डिमिर (file photo-AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2024, 3:59 PM IST

हेलसिंकी : रूस के जलक्षेत्र के समीप 'ह्वाल्डिमिर' नामक सफेद बेलुगा व्हेल नॉर्वे के तट के पास मृत मिली है. उसको लेकर कहा जा रहा है कि वह रूस की जासूस थी. इस बारे में नॉर्वे के सरकारी प्रसारक ने जानकारी दी थी कि व्हेल का शव शनिवार को दक्षिणी नॉर्वे के रिसाविका खाड़ी में मछली पकड़ने वाले पिता और उसके बेटे ने बहते हुए देखा. सबसे पहले 2019 में इस व्हेल में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

14 फीट लंबी और 2700 पाउंड वजनी इस व्हेल को पांच वर्ष पहले कैमरे के लिए डिजाइन किए गए हार्नेस के साथ देखा गया था. इतना ही नहीं इस व्हेल के हार्नेस पर सेंट पीटरबर्ग के उपकरण के निशान बन हुए थे. इसी के बाद ही सोशल मीडिया पर उसको जासूस ह्वाल्डिमिर व्हेल का नाम दिया गया. बताया जाता है कि यह व्हेल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बहुत प्यारी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ह्वाल्डिमिर व्हेल रूस के जानवरों को जासूस बनाए जाने के प्रोजेक्ट का एक हिस्सा थी. हालांकि इस दावे को रूस ने कभी भी खुले रूस से नहीं स्वीकार किया है.
व्हेल का नाम कैसे पड़ा 'ह्वाल्डिमिर'
इस व्हेल का नाम नार्वे की भाषा के शब्द ‘ह्वाल’ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के नाम के पहले हिस्से व्लादिमीर को मिलाकर रखा गया था. हालांकि बेलुगा व्हेल अमूमन आर्कटिक महासागर में रहती हैं. लेकिन ह्वाल्डिमिर व्हेल इंसानों के बीच में रहने की अभ्यस्त हो चुकी थी. इतना ही नहीं वह इंसानों के बीच खुद को सहज प्रदर्शित करती थी. विशेषज्ञों का मानना है कि इसने अधिकांश समय इंसानों के कैद में बिताए हैं, जिसकी वजह से वह यहां के रहने की अभ्यस्त थी.

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

समुद्री जीवविज्ञानी सेबेस्टियन स्ट्रैंड ने एनआरके को कहा कि दुर्भाग्य से, हमने ह्वाल्डिमिर के शव को समुद्र में बहते हुए पाया है. उन्होंने कहा कि उसकी मौत हो गई है, लेकिन यह अभी उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि उसके शरीर पर कोई बड़ी बाहरी चोट के निशान भी नहीं दिखाई पड़े थे.

ये भी पढ़ें- समुद्र में नाव चला रहे शख्स को व्हेल के झुंड ने घेरा, 2 घंटे तक किया पीछा, वीडियो वायरल

हेलसिंकी : रूस के जलक्षेत्र के समीप 'ह्वाल्डिमिर' नामक सफेद बेलुगा व्हेल नॉर्वे के तट के पास मृत मिली है. उसको लेकर कहा जा रहा है कि वह रूस की जासूस थी. इस बारे में नॉर्वे के सरकारी प्रसारक ने जानकारी दी थी कि व्हेल का शव शनिवार को दक्षिणी नॉर्वे के रिसाविका खाड़ी में मछली पकड़ने वाले पिता और उसके बेटे ने बहते हुए देखा. सबसे पहले 2019 में इस व्हेल में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

14 फीट लंबी और 2700 पाउंड वजनी इस व्हेल को पांच वर्ष पहले कैमरे के लिए डिजाइन किए गए हार्नेस के साथ देखा गया था. इतना ही नहीं इस व्हेल के हार्नेस पर सेंट पीटरबर्ग के उपकरण के निशान बन हुए थे. इसी के बाद ही सोशल मीडिया पर उसको जासूस ह्वाल्डिमिर व्हेल का नाम दिया गया. बताया जाता है कि यह व्हेल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बहुत प्यारी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ह्वाल्डिमिर व्हेल रूस के जानवरों को जासूस बनाए जाने के प्रोजेक्ट का एक हिस्सा थी. हालांकि इस दावे को रूस ने कभी भी खुले रूस से नहीं स्वीकार किया है.
व्हेल का नाम कैसे पड़ा 'ह्वाल्डिमिर'
इस व्हेल का नाम नार्वे की भाषा के शब्द ‘ह्वाल’ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के नाम के पहले हिस्से व्लादिमीर को मिलाकर रखा गया था. हालांकि बेलुगा व्हेल अमूमन आर्कटिक महासागर में रहती हैं. लेकिन ह्वाल्डिमिर व्हेल इंसानों के बीच में रहने की अभ्यस्त हो चुकी थी. इतना ही नहीं वह इंसानों के बीच खुद को सहज प्रदर्शित करती थी. विशेषज्ञों का मानना है कि इसने अधिकांश समय इंसानों के कैद में बिताए हैं, जिसकी वजह से वह यहां के रहने की अभ्यस्त थी.

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

समुद्री जीवविज्ञानी सेबेस्टियन स्ट्रैंड ने एनआरके को कहा कि दुर्भाग्य से, हमने ह्वाल्डिमिर के शव को समुद्र में बहते हुए पाया है. उन्होंने कहा कि उसकी मौत हो गई है, लेकिन यह अभी उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि उसके शरीर पर कोई बड़ी बाहरी चोट के निशान भी नहीं दिखाई पड़े थे.

ये भी पढ़ें- समुद्र में नाव चला रहे शख्स को व्हेल के झुंड ने घेरा, 2 घंटे तक किया पीछा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.