ETV Bharat / international

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत - Alexey Navalny

Alexey Navalny dies : रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के मुख्य विरोधी एलेक्सी नवलनी की शुक्रवार को मौत हो गई. वह जेल में बंद थे. नवलनी ने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.

navalny dies
नवलनी की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 6:50 PM IST

मास्को : रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत हो गई है. सूचना के अनुसार शुक्रवार को वह जेल परिरस में टहल रहे थे, तभी उनकी तबियत खराब हो गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि उनकी मौत की असली वजह क्या रही.

रूसी समाचार एजेंसी टीएएएस के मुताबिक उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. नवलनी आर्कटिक कॉलोनी स्थित जेल में बंद थे. इस जेल को रूस का सबसे खतरनाक जेल माना जाता है. यहां पर बहुत अधिक ठंड पड़ती है.

इससे पहले कई मौकों पर नवलनी को लेकर निगेटिव खबरें आती रहीं हैं. एक बार यह खबर आई थी कि उन्हें जेल में जहर दिया जा रहा है. हालांकि, किसी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की थी. खुद रूसी सरकार ने ऐसी खबरों को मनगढ़ंत बताया था. सरकार ने उन खबरों का भी खंडन किया था कि नवलनी जेल से गायब हो गए थे.

नवलनी को 2023 में 19 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. उन पर कट्टरपंथिता के आरोप लगे थे. वैसे, साल 2021 से ही वह जेल में बंद थे. उन्हें नर्व एजेंट प्वाइजनिंग दिया गया था. इसका इलाज कराने के लिए वह जर्मनी गए थे और साल 2021 में ही वह इलाज कराकर रूस लौटे थे. उसके बाद उन्होंने मास्को में सरकार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया. उन्होंने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई. उन्हें जेल में आइसोलेशन में रखा गया था.

शतरंज के मशहूर खिलाड़ी गैरी कास्पारोव ने नवलनी की मौत को संदिग्ध बताया है.

यूरोपियन यूनियन कमीशन के प्रमुख ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई.

ये भी पढ़ें : पुतिन ने की बाइडेन की तारीफ बोले- ट्रंप की तुलना में बाइडेन अधिक अनुभवी और प्रेडिक्टेबल

मास्को : रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत हो गई है. सूचना के अनुसार शुक्रवार को वह जेल परिरस में टहल रहे थे, तभी उनकी तबियत खराब हो गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि उनकी मौत की असली वजह क्या रही.

रूसी समाचार एजेंसी टीएएएस के मुताबिक उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. नवलनी आर्कटिक कॉलोनी स्थित जेल में बंद थे. इस जेल को रूस का सबसे खतरनाक जेल माना जाता है. यहां पर बहुत अधिक ठंड पड़ती है.

इससे पहले कई मौकों पर नवलनी को लेकर निगेटिव खबरें आती रहीं हैं. एक बार यह खबर आई थी कि उन्हें जेल में जहर दिया जा रहा है. हालांकि, किसी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की थी. खुद रूसी सरकार ने ऐसी खबरों को मनगढ़ंत बताया था. सरकार ने उन खबरों का भी खंडन किया था कि नवलनी जेल से गायब हो गए थे.

नवलनी को 2023 में 19 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. उन पर कट्टरपंथिता के आरोप लगे थे. वैसे, साल 2021 से ही वह जेल में बंद थे. उन्हें नर्व एजेंट प्वाइजनिंग दिया गया था. इसका इलाज कराने के लिए वह जर्मनी गए थे और साल 2021 में ही वह इलाज कराकर रूस लौटे थे. उसके बाद उन्होंने मास्को में सरकार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया. उन्होंने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई. उन्हें जेल में आइसोलेशन में रखा गया था.

शतरंज के मशहूर खिलाड़ी गैरी कास्पारोव ने नवलनी की मौत को संदिग्ध बताया है.

यूरोपियन यूनियन कमीशन के प्रमुख ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई.

ये भी पढ़ें : पुतिन ने की बाइडेन की तारीफ बोले- ट्रंप की तुलना में बाइडेन अधिक अनुभवी और प्रेडिक्टेबल

Last Updated : Feb 16, 2024, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.