क्रामाटोर्स्क (यूक्रेन): पूर्वी यूक्रेन में एक होटल पर मिसाइल हमले में रॉयटर्स के लिए काम करने वाले एक ब्रिटिश सुरक्षा सलाहकार की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस खबर की पुष्टि की है. इससे इतर कीव ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में आगे बढ़ने का दावा किया है.
जानकारी के मुताबिक रॉयटर्स के छह लोगों की एक टीम यूक्रेन के होटल सैफायर में ठहरा हुई थी. समाचार एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए सुरक्षा सलाहकार की पहचान ब्रिटिश नागरिक रयान इवांस के रूप में हुई है. एजेंसी ने आगे बताया कि उसके दो पत्रकारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल है. एजेंसी ने आगे कहा कि हम लोग अभी और जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. हम रयान के परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और संवेदना के साथी हैं.
सीएनएन ने समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि 38 वर्षीय पूर्व ब्रिटिश सैनिक इवांस 2022 से रॉयटर्स के साथ काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके तीन अन्य साथी घायल हो गए हैं और उन्हें हल्की चोटें आई हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी रविवार को अपने संबोधन में इस बात की पुष्टि की है. वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
डोनेट्स्क क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख वादिम फिलाशकिन ने कहा कि घायल पत्रकारों में यूक्रेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, लातविया और जर्मनी के नागरिक शामिल हैं.
पढ़ें: यूक्रेन ने अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, सभी ड्रोन नष्ट किए : रूस - russia ukraine war