ETV Bharat / international

रूस की ओर से उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता विकसित करना चिंताजनक: व्हाइट हाउस - उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता का विकास

White House On Anti Satellite Nuke : व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने वाशिंगटन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने रूस की ओर से उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता विकसित करने की जानकारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है, हालांकि फिलहाल इससे किसी देश को कोई खतरा नहीं है.

Etv Bharat
प्रेस को संबोधित करते जॉन किर्बी. (AP)
author img

By PTI

Published : Feb 16, 2024, 8:25 AM IST

Updated : Feb 16, 2024, 1:36 PM IST

वाशिंगटन : रूस की ओर से उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता विकसित करने की खबरों के बीच अमेरिका ने इसपर चिंता व्यक्त की है. व्हाइट हाउस ने कहा कि रूस की ओर से उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता विकसित करने की जानकारी परेशान करने वाली है. हालांकि, फिलहाल इससे किसी देश की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक इसे अभी तक किसी उद्देश्य के लिए तैनात नहीं किया गया है.

White House On Anti Satellite Nuke
प्रेस को संबोधित करने से पहले जॉन किर्बी. (AP)

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी वाशिंगटन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रूस ने जिस उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता का विकास किया है फिलहाल वह सक्रिय नहीं है. लेकिन, हम ऐसे हथियार के बारे में बात नहीं कर रहे हैं जिसका उपयोग महज मनुष्यों पर हमला करने या पृथ्वी पर भौतिक विनाश का कारण बनने के लिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा, हम इस रूसी गतिविधि पर करीब से नजर रख रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से देखते रहेंगे.

White House On Anti Satellite Nuke
प्रेस को संबोधित करते जॉन किर्बी. (AP)

किर्बी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने इस मामले के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने कहा कि बाइडेन पूरे घटनाक्रम पर नियमित जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कुछ प्रारंभिक कार्रवाइयां भी की है जिसमें कांग्रेस के नेताओं को अतिरिक्त ब्रीफिंग, रूस के साथ सीधे राजनयिक जुड़ाव के साथ-साथ उन देशों के साथ बातचीत भी शामिल है जो हमारे सहयोगी है या जिनके हित इस घटनाक्रम से प्रभावित हो रहे हैं.

किर्बी ने इस बारे में तब बात की है जब एक दिन पहले अमेरिका के हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष माइक टर्नर ने बाइडेन से उन खतरों का विवरण सार्वजिनिक करने का आग्रह किया जो रूस की इस क्षमता से जुड़े हैं. उन्होंने कहा स्थानीय समय के अनुसार, बुधवार को कहा था कि मैं अनुरोध कर रहा हूं कि राष्ट्रपति बाइडेन इस (रूस की ओर से उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता विकसित करने से उत्पन्न हुए) खतरे से संबंधित सभी जानकारी को सार्वजनिक करें ताकि कांग्रेस, प्रशासन और हमारे सहयोगी इस खतरे का जवाब देने के लिए आवश्यक कार्यों पर खुलकर चर्चा कर सकें.

White House On Anti Satellite Nuke
प्रेस को संबोधित करते जॉन किर्बी. (AP)

सवालों का जवाब देते हुए, किर्बी ने कहा कि अमेरिका को कुछ महीने पहले से रूस की ओर से इस तरह के हथियार विकसित करने की जानकारी है. हाल के सप्ताहों में ही इंटेलिजेंस एजेंसियों ने अधिक आत्मविश्वास से इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को वास्तव में शुरू से ही इससे जुड़े हर विकास की जानकारी है. आज भी उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को इसकी जानकारी दी गई है.

यह एक एंटी-सैटेलाइट क्षमता है जिसे वे विकसित कर रहे हैं. किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति ने टीम को निर्देश दिया कि वे सहयोगियों और भागीदारों को सूचित करना शुरू करें. उन्होंने कहा कि यह मानते हुए कि रूस का रवैया अमेरिका के साथ सहयोगी और भागीदार वाला नहीं है फिर भी बाइडेन ने इस मामले में रूस के साथ राजनयिक जुड़ाव स्थापित करने के निर्देश दिये हैं.

किर्बी ने कहा कि हमारी योजना थी कि हम जल्द ही इस मामले में गोपनियता के स्तर को डाउनग्रेड और डिक्लासिफाई करेंगे. इससे पहले जरूरी कदम उठाये जा रहे थे. उन्होंने कहा कि लेकिन अफसोसजनक रूप से यह सूचना पहले ही सार्वजनिक डोमेन में आ गई. सीनेट चयन समिति के अध्यक्ष मार्क वार्नर और उपाध्यक्ष मार्को रुबियो ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वे शुरू से ही इस मुद्दे पर सख्ती से नजर रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें

वाशिंगटन : रूस की ओर से उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता विकसित करने की खबरों के बीच अमेरिका ने इसपर चिंता व्यक्त की है. व्हाइट हाउस ने कहा कि रूस की ओर से उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता विकसित करने की जानकारी परेशान करने वाली है. हालांकि, फिलहाल इससे किसी देश की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक इसे अभी तक किसी उद्देश्य के लिए तैनात नहीं किया गया है.

White House On Anti Satellite Nuke
प्रेस को संबोधित करने से पहले जॉन किर्बी. (AP)

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी वाशिंगटन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रूस ने जिस उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता का विकास किया है फिलहाल वह सक्रिय नहीं है. लेकिन, हम ऐसे हथियार के बारे में बात नहीं कर रहे हैं जिसका उपयोग महज मनुष्यों पर हमला करने या पृथ्वी पर भौतिक विनाश का कारण बनने के लिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा, हम इस रूसी गतिविधि पर करीब से नजर रख रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से देखते रहेंगे.

White House On Anti Satellite Nuke
प्रेस को संबोधित करते जॉन किर्बी. (AP)

किर्बी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने इस मामले के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने कहा कि बाइडेन पूरे घटनाक्रम पर नियमित जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कुछ प्रारंभिक कार्रवाइयां भी की है जिसमें कांग्रेस के नेताओं को अतिरिक्त ब्रीफिंग, रूस के साथ सीधे राजनयिक जुड़ाव के साथ-साथ उन देशों के साथ बातचीत भी शामिल है जो हमारे सहयोगी है या जिनके हित इस घटनाक्रम से प्रभावित हो रहे हैं.

किर्बी ने इस बारे में तब बात की है जब एक दिन पहले अमेरिका के हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष माइक टर्नर ने बाइडेन से उन खतरों का विवरण सार्वजिनिक करने का आग्रह किया जो रूस की इस क्षमता से जुड़े हैं. उन्होंने कहा स्थानीय समय के अनुसार, बुधवार को कहा था कि मैं अनुरोध कर रहा हूं कि राष्ट्रपति बाइडेन इस (रूस की ओर से उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता विकसित करने से उत्पन्न हुए) खतरे से संबंधित सभी जानकारी को सार्वजनिक करें ताकि कांग्रेस, प्रशासन और हमारे सहयोगी इस खतरे का जवाब देने के लिए आवश्यक कार्यों पर खुलकर चर्चा कर सकें.

White House On Anti Satellite Nuke
प्रेस को संबोधित करते जॉन किर्बी. (AP)

सवालों का जवाब देते हुए, किर्बी ने कहा कि अमेरिका को कुछ महीने पहले से रूस की ओर से इस तरह के हथियार विकसित करने की जानकारी है. हाल के सप्ताहों में ही इंटेलिजेंस एजेंसियों ने अधिक आत्मविश्वास से इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को वास्तव में शुरू से ही इससे जुड़े हर विकास की जानकारी है. आज भी उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को इसकी जानकारी दी गई है.

यह एक एंटी-सैटेलाइट क्षमता है जिसे वे विकसित कर रहे हैं. किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति ने टीम को निर्देश दिया कि वे सहयोगियों और भागीदारों को सूचित करना शुरू करें. उन्होंने कहा कि यह मानते हुए कि रूस का रवैया अमेरिका के साथ सहयोगी और भागीदार वाला नहीं है फिर भी बाइडेन ने इस मामले में रूस के साथ राजनयिक जुड़ाव स्थापित करने के निर्देश दिये हैं.

किर्बी ने कहा कि हमारी योजना थी कि हम जल्द ही इस मामले में गोपनियता के स्तर को डाउनग्रेड और डिक्लासिफाई करेंगे. इससे पहले जरूरी कदम उठाये जा रहे थे. उन्होंने कहा कि लेकिन अफसोसजनक रूप से यह सूचना पहले ही सार्वजनिक डोमेन में आ गई. सीनेट चयन समिति के अध्यक्ष मार्क वार्नर और उपाध्यक्ष मार्को रुबियो ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वे शुरू से ही इस मुद्दे पर सख्ती से नजर रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Feb 16, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.