ETV Bharat / international

अमेरिकी सैन्य एयरबेस पर रॉकेट से हमला, कई सैनिक घायल - US army airbase attacked

US army airbase attacked: अमेरिकी सैनिकों के एक एयरबेस पर हमले में कई अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं. अल असद एयरबेस पर दो रॉकेट दागे गए. घायलों में से एक सैनिक की हालत गंभीर बनी हुई है.

US army airbase attacked
फाइल फोटो (IANS)
author img

By IANS

Published : Aug 6, 2024, 11:53 AM IST

वाशिंगटन : पश्चिमी इराक में अमेरिकी सैनिकों के एक एयरबेस पर हमला हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि हमले में कई अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को इराक में अमेरिकी सैनिकों के बेस पर रॉकेट से हमला किया गया. हमले के वक्त कई सैनिक वहीं मौजूद थे. इस हमले में कई घायल हो गए.

सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी इराक में अल असद एयरबेस पर दो रॉकेट दागे गए. एक इराकी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि रॉकेट बेस के अंदर गिरे. यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या पर ईरान द्वारा जवाबी कार्रवाई करने की धमकी से जुड़ा था या नहीं.

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से एक सैनिक की हालत गंभीर बनी हुई है. हताहतों की संख्या और भी बढ़ सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि बेस के कर्मचारी हमले के बाद हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं. ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते ईरान की राजधानी तेहरान में फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी. इस हमले के बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने की धमकी दी थी. ईरान ने इस हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है, लेकिन उन्होंने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.

ये भी पढ़ें-

US presidential Election 2024 : कमला हैरिस का नाम आगे आते ही डेमोक्रेटिक पार्टी को मिले 27.5 मिलियन डॉलर

वाशिंगटन : पश्चिमी इराक में अमेरिकी सैनिकों के एक एयरबेस पर हमला हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि हमले में कई अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को इराक में अमेरिकी सैनिकों के बेस पर रॉकेट से हमला किया गया. हमले के वक्त कई सैनिक वहीं मौजूद थे. इस हमले में कई घायल हो गए.

सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी इराक में अल असद एयरबेस पर दो रॉकेट दागे गए. एक इराकी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि रॉकेट बेस के अंदर गिरे. यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या पर ईरान द्वारा जवाबी कार्रवाई करने की धमकी से जुड़ा था या नहीं.

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से एक सैनिक की हालत गंभीर बनी हुई है. हताहतों की संख्या और भी बढ़ सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि बेस के कर्मचारी हमले के बाद हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं. ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते ईरान की राजधानी तेहरान में फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी. इस हमले के बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने की धमकी दी थी. ईरान ने इस हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है, लेकिन उन्होंने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.

ये भी पढ़ें-

US presidential Election 2024 : कमला हैरिस का नाम आगे आते ही डेमोक्रेटिक पार्टी को मिले 27.5 मिलियन डॉलर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.