कजान: रूस की अध्यक्षता में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कजान शहर पहुंचे. यहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की.
पुतिन से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं आपकी मित्रता, गर्मजोशी भरे स्वागत और मेहमाननवाजी के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का अवसर मिलना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. इस शहर के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंध हैं. कजान में भारत के नए दूतावास के खुलने से ये संबंध और मजबूत होंगे."
#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, " i express my heartfelt gratitude for your friendship, warm welcome and hospitality. it is a matter of great pleasure for me to have the opportunity to visit a beautiful city like… pic.twitter.com/JAF51BIriQ
— ANI (@ANI) October 22, 2024
पीएम मोदी ने कहा, "पिछले तीन महीनों में रूस की मेरी दो यात्राएं हमारे घनिष्ठ समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाती हैं. जुलाई में मॉस्को में भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन ने हर क्षेत्र में हमारे सहयोग को मजबूत किया है." उन्होंने आगे कहा कि 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब दुनिया के कई देश इसमें शामिल होना चाहते हैं. वह बुधवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं.
#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, " my two visits to russia in the last three months reflect our close coordination and deep friendship. our annual summit in moscow in july has strengthened our cooperation in every… pic.twitter.com/GD2xc2Vx4B
— ANI (@ANI) October 22, 2024
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर पीएम मोदी का बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर मैं लगातार आपके (पुतिन) संपर्क में रहा हूं. जैसा कि मैंने पहले कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. हम शांति और स्थिरता की जल्द बहाली का पूरा समर्थन करते हैं. हमारे सभी प्रयास मानवता को प्राथमिकता देते हैं. भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है."
पुतिन ने आभार जताया
वहीं, द्विपक्षीय बैठक में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, "मुझे याद है कि जुलाई में हमारी मुलाकात हुई थी और कई मुद्दों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई थी. हमने कई बार टेलीफोन पर भी बात की. कजान आने का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं."
पुति ने आगे कहा कि आज हम ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और उसके बाद रात्रिभोज में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि आज होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अन्य नेताओं के साथ मिलकर हमें कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए.
यह भी पढ़ें- BRICS की सदस्यता के लिए होड़, पाकिस्तान, तुर्की समेत 34 देशों ने किया आवेदन, देखें लिस्ट