रामल्ला: इजरायल और हमास में युद्ध के बीच फिलिस्तीन में नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की गई है. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अपने आर्थिक सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद मुस्तफा इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें, मोहम्मद मुस्तफा ने मोहम्मद शतयेह की जगह ली है. वेस्ट बैंक में बढ़ती हिंसा और युद्ध के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
अमेरिकी दबाव के चलते मोहम्मद मुस्तफा को देश का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. मुस्तफा को करीब एक दशक पहले इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच गाजा में पुनर्निर्माण प्रयासों के नेतृत्व की मदद के लिए चुना गया था. वहीं, फिलिस्तीनी राजनीतिक विश्लेषक हानी अल-मसरी ने इस मसले पर बयान देते हुए कहा कि यह बदलाव संयुक्त राज्य अमेरिका के चाहने पर हुआ है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि यह बदलाव फिलस्तीनी नागरिक भी पसंद करे.
उन्होंने कहा कि मुस्तफा एक सम्मानित और शिक्षित व्यक्ति हैं, लेकिन कब्जे वाले वेस्ट बैंक में स्थितियों में सुधार के लिए जनता की मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना होगा, जहां युद्ध की शुरुआत के बाद से लगाए गए इजरायली प्रतिबंधों ने आर्थिक संकट पैदा कर दिया है. वहीं, नियुक्ति की घोषणा होते ही राष्ट्रपति अब्बास ने मुस्तफा से वेस्ट बैंक और गाजा में प्रशासन को फिर से एकीकृत करने, सरकार, सुरक्षा सेवाओं और अर्थव्यवस्था में सुधारों का नेतृत्व करने और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए योजनाएं बनाने को कहा है.
जानिए कौन हैं मोहम्मद मुस्तफा
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मोहम्मद मुस्तफा का जन्म वेस्ट बैंक शहर के तुलकेरेम में सन 1954 में हुआ था. उन्होंने अमेरिका की जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से व्यवसाय प्रशासन और अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है. मुस्तफा विश्व बैंक मे भी काम कर चुके हैं. वर्तमान समय में मोहम्मद मुस्तफा फिलिस्तीन निवेश कोष के अध्यक्ष है.
इजरायल-हमास युद्ध से हालात बेहद खराब
इजरायल-हमास युद्ध से हालात बेहद खराब हो गए हैं. गाजा में कमोबेश यही हाल है. यहां के लोगों को भुखमरी का शिकार होना पड़ रहा है. बता दें, पिछले साल 7 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हुआ था. उसके बाद से वहां सबकुछ तहस-नहस हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए दूसरे देशों की शरण ले रहे हैं.