तेल अवीव: इजराइल के तेलअवीव स्थित उत्तर में ग्लिलोट के पास हुए आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकवादी हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार घटना उस समय हुई, जब एक ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों के एक बड़े समूह को टक्कर मार दी.
इस संबंध में इजराइल की राष्ट्रीय आपातकालीन सर्विस मैगन डेविड एडोम ने बताया कि चिकित्सा कर्मी घटनास्थल पर कई लोगों का इलाज कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग ट्रक के नीचे फंसे हैं. ट्रक के नीचे फंसे पीड़ितों को निकालने के लिए होम फ्रंट कमांड बचाव दल को तैनात किया गया है.
छह की हालत गंभीर
मैगन डेविड एडोम के मुताबिक 31 लोगों को बेइलिन्सन और इचिलोव अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर, पांच की हालत मध्यम और 20 की हालत हल्की है. इसके अलावा, चार लोगों का एनजाइटी के लिए इलाज किया जा रहा है.
At 10:08 AM, a report was received in MDA's 101 Emergency Call Center in the Yarkon Region of a truck hitting a bus stop on Aharon Yariv Boulevard in Ramat Hasharon. MDA EMTs and Paramedics are currently providing medical treatment on site to dozens of casualties pic.twitter.com/ZRuglrvwtH
— Magen David Adom (@Mdais) October 27, 2024
पीड़ितों में ज्यादातर सेवानिवृत्त लोग
बेइलिन्सन अस्पताल ने बताया कि आठ घायल चिकित्सा केंद्र पहुंचे, जिनमें तीन की हालत गंभीर और पांच की हालत हल्की है. इस बीच मैगन डेविड एडोम की ब्लड सर्विस ने अस्पतालों को 90 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है.
रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ितों में ज्यादातर सेवानिवृत्त लोग हैं, जो बस स्टॉप पर एक इंटरसिटी पर्यटक कोच से उतरे थे और पास के म्यूजियम में जाने की तैयारी कर रहे थे. घटनास्थल पर एक बड़ी पुलिस बल तैनात थी.
जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि यह एक आतंकवादी हमला था. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार चालक ग्लिलोट में एक संवेदनशील सुरक्षा बेस के बाहर चाकू लेकर ट्रक से बाहर निकला और हथियारबंद राहगीरों ने उसे गोली मार दी.
पुलिस सूत्रों ने स्थानी न्यूज चैनल को बताया कि आतंकवादी मध्य इजराइल के अरब-मुस्लिम शहर कलानसावे का एक इजराइली निवासी है. इजराइली मीडिया ने उसकी पहचान रामी नैटर के रूप में की है.