ETV Bharat / international

इजराइल के तेल अवीव में आतंकी हमला, 30 से ज्यादा घायल, 6 की हालत गंभीर - TEL AVIV

इजराइल के तेल अवीव स्थित उत्तर में ग्लिलोट के पास हुए आतंकी हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक घायलों में ज्यादातर रिटायर लोग हैं.

तेलअवीव में आतंकी हमला
तेलअवीव में आतंकी हमला (Twitter@Mdais)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2024, 5:11 PM IST

तेल अवीव: इजराइल के तेलअवीव स्थित उत्तर में ग्लिलोट के पास हुए आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकवादी हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार घटना उस समय हुई, जब एक ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों के एक बड़े समूह को टक्कर मार दी.

इस संबंध में इजराइल की राष्ट्रीय आपातकालीन सर्विस मैगन डेविड एडोम ने बताया कि चिकित्सा कर्मी घटनास्थल पर कई लोगों का इलाज कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग ट्रक के नीचे फंसे हैं. ट्रक के नीचे फंसे पीड़ितों को निकालने के लिए होम फ्रंट कमांड बचाव दल को तैनात किया गया है.

छह की हालत गंभीर
मैगन डेविड एडोम के मुताबिक 31 लोगों को बेइलिन्सन और इचिलोव अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर, पांच की हालत मध्यम और 20 की हालत हल्की है. इसके अलावा, चार लोगों का एनजाइटी के लिए इलाज किया जा रहा है.

पीड़ितों में ज्यादातर सेवानिवृत्त लोग
बेइलिन्सन अस्पताल ने बताया कि आठ घायल चिकित्सा केंद्र पहुंचे, जिनमें तीन की हालत गंभीर और पांच की हालत हल्की है. इस बीच मैगन डेविड एडोम की ब्लड सर्विस ने अस्पतालों को 90 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है.

रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ितों में ज्यादातर सेवानिवृत्त लोग हैं, जो बस स्टॉप पर एक इंटरसिटी पर्यटक कोच से उतरे थे और पास के म्यूजियम में जाने की तैयारी कर रहे थे. घटनास्थल पर एक बड़ी पुलिस बल तैनात थी.

जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि यह एक आतंकवादी हमला था. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार चालक ग्लिलोट में एक संवेदनशील सुरक्षा बेस के बाहर चाकू लेकर ट्रक से बाहर निकला और हथियारबंद राहगीरों ने उसे गोली मार दी.

पुलिस सूत्रों ने स्थानी न्यूज चैनल को बताया कि आतंकवादी मध्य इजराइल के अरब-मुस्लिम शहर कलानसावे का एक इजराइली निवासी है. इजराइली मीडिया ने उसकी पहचान रामी नैटर के रूप में की है.

यह भी पढ़ें- ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई गंभीर रूप से बीमार, उत्तराधिकारी की तलाश शुरू, रिपोर्ट में दावा

तेल अवीव: इजराइल के तेलअवीव स्थित उत्तर में ग्लिलोट के पास हुए आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकवादी हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार घटना उस समय हुई, जब एक ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों के एक बड़े समूह को टक्कर मार दी.

इस संबंध में इजराइल की राष्ट्रीय आपातकालीन सर्विस मैगन डेविड एडोम ने बताया कि चिकित्सा कर्मी घटनास्थल पर कई लोगों का इलाज कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग ट्रक के नीचे फंसे हैं. ट्रक के नीचे फंसे पीड़ितों को निकालने के लिए होम फ्रंट कमांड बचाव दल को तैनात किया गया है.

छह की हालत गंभीर
मैगन डेविड एडोम के मुताबिक 31 लोगों को बेइलिन्सन और इचिलोव अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर, पांच की हालत मध्यम और 20 की हालत हल्की है. इसके अलावा, चार लोगों का एनजाइटी के लिए इलाज किया जा रहा है.

पीड़ितों में ज्यादातर सेवानिवृत्त लोग
बेइलिन्सन अस्पताल ने बताया कि आठ घायल चिकित्सा केंद्र पहुंचे, जिनमें तीन की हालत गंभीर और पांच की हालत हल्की है. इस बीच मैगन डेविड एडोम की ब्लड सर्विस ने अस्पतालों को 90 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है.

रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ितों में ज्यादातर सेवानिवृत्त लोग हैं, जो बस स्टॉप पर एक इंटरसिटी पर्यटक कोच से उतरे थे और पास के म्यूजियम में जाने की तैयारी कर रहे थे. घटनास्थल पर एक बड़ी पुलिस बल तैनात थी.

जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि यह एक आतंकवादी हमला था. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार चालक ग्लिलोट में एक संवेदनशील सुरक्षा बेस के बाहर चाकू लेकर ट्रक से बाहर निकला और हथियारबंद राहगीरों ने उसे गोली मार दी.

पुलिस सूत्रों ने स्थानी न्यूज चैनल को बताया कि आतंकवादी मध्य इजराइल के अरब-मुस्लिम शहर कलानसावे का एक इजराइली निवासी है. इजराइली मीडिया ने उसकी पहचान रामी नैटर के रूप में की है.

यह भी पढ़ें- ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई गंभीर रूप से बीमार, उत्तराधिकारी की तलाश शुरू, रिपोर्ट में दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.