ETV Bharat / international

हिजबुल्लाह नेता ने हमले जारी रखने की कसम खाई, गाजा पट्टी में युद्धविराम पर चल रही बातचीत 'सकारात्मक'

author img

By IANS

Published : Feb 14, 2024, 11:54 AM IST

Gaza Strip ceasefire talks : मिस्र के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया है कि गाजा पट्टी में युद्धविराम पर बातचीत तीन दिन तक चलेगी, अब तक बातचीत सकारात्मक रही है. वहीं Hezbollah नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह ने कहा है कि जब तक Gaza पर इजरायल का हमला समाप्त नहीं हो जाता तब तक Hezbollah हमले नहीं रोकेगा.

Hezbollah leader Sayyed Hassan Nasrallah criticize Israel
गाजा पट्टी में युद्धविराम पर बातचीत

काहिरा/बेरूत :हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह ने कहा है कि लेबनानी सशस्त्र समूह इजरायल के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने हमले तब तक नहीं रोकेगा जब तक गाजा पर इजरायल का हमला समाप्त नहीं हो जाता. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नसरल्लाह ने मंगलवार को स्थानीय टीवी चैनल अल-मनार पर हिजबुल्लाह सेनानियों की याद में एक भाषण में कहा कि समूह "गाजा पर यहूदी युद्ध की समाप्ति से पहले सीमा पर हमले नहीं रोकेगा".

Hezbollah leader Sayyed Hassan Nasrallah criticize Israel
हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह

नसरल्लाह ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में समूह के सैन्य मोर्चे का उद्देश्य इजरायली दुश्मन को तब तक कमजोर करना है जब तक कि वह आश्वस्त न हो जाए कि उसे गाजा में अपनी आक्रामकता रोकनी होगी. उन्होंने कहा, "यह मोर्चा तभी रुकेगा जब फिलिस्तीनी प्रतिरोध के साथ समझौते के तहत गाजा के खिलाफ आक्रामण बंद हो जाएगा." नसरल्ला ने कहा कि लेबनान को "इजरायली आक्रामकता" से बचाना हिजबुल्लाह का भी राष्ट्रीय कर्तव्य है और अगर इजरायल के हमले जारी रहे तो वह जवाबी लड़ाई जारी रखेगा.

लेबनान-इज़रायल सीमा पर 8 अक्टूबर 2023 से तनाव बढ़ गया है, जब लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने एक दिन पहले इज़रायल पर हमास के हमले के समर्थन में इज़रायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे थे, जिसके जवाब में इज़रायल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर भारी गोलाबारी की. लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह और इज़रायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 271 लोग मारे गए हैं, जिनमें 190 हिजबुल्लाह सदस्य और 44 आम नागरिक शामिल हैं.

अब तक सकारात्मक बातचीत
मिस्र की मीडिया ने बताया है कि युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में युद्धविराम पर मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रही बातचीत अब तक "सकारात्मक" रही है. अल-क़ाहेरा न्यूज़ टीवी चैनल ने मिस्र के एक उच्च पदस्थ सूत्र के हवाले से कहा कि बातचीत तीन दिन तक चलेगी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी में युद्धविराम की सुविधा और बंदियों की अदला-बदली पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को काहिरा में मिस्र, अमेरिका, कतर और इज़रायल की एक चार पक्षीय सुरक्षा बैठक शुरू हुई.

ये भी पढ़ें-

Hamas Israel : फिलिस्तीनी-इजराइल संघर्ष के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने बताया इस 'मसले' का हल

काहिरा/बेरूत :हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह ने कहा है कि लेबनानी सशस्त्र समूह इजरायल के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने हमले तब तक नहीं रोकेगा जब तक गाजा पर इजरायल का हमला समाप्त नहीं हो जाता. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नसरल्लाह ने मंगलवार को स्थानीय टीवी चैनल अल-मनार पर हिजबुल्लाह सेनानियों की याद में एक भाषण में कहा कि समूह "गाजा पर यहूदी युद्ध की समाप्ति से पहले सीमा पर हमले नहीं रोकेगा".

Hezbollah leader Sayyed Hassan Nasrallah criticize Israel
हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह

नसरल्लाह ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में समूह के सैन्य मोर्चे का उद्देश्य इजरायली दुश्मन को तब तक कमजोर करना है जब तक कि वह आश्वस्त न हो जाए कि उसे गाजा में अपनी आक्रामकता रोकनी होगी. उन्होंने कहा, "यह मोर्चा तभी रुकेगा जब फिलिस्तीनी प्रतिरोध के साथ समझौते के तहत गाजा के खिलाफ आक्रामण बंद हो जाएगा." नसरल्ला ने कहा कि लेबनान को "इजरायली आक्रामकता" से बचाना हिजबुल्लाह का भी राष्ट्रीय कर्तव्य है और अगर इजरायल के हमले जारी रहे तो वह जवाबी लड़ाई जारी रखेगा.

लेबनान-इज़रायल सीमा पर 8 अक्टूबर 2023 से तनाव बढ़ गया है, जब लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने एक दिन पहले इज़रायल पर हमास के हमले के समर्थन में इज़रायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे थे, जिसके जवाब में इज़रायल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर भारी गोलाबारी की. लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह और इज़रायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 271 लोग मारे गए हैं, जिनमें 190 हिजबुल्लाह सदस्य और 44 आम नागरिक शामिल हैं.

अब तक सकारात्मक बातचीत
मिस्र की मीडिया ने बताया है कि युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में युद्धविराम पर मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रही बातचीत अब तक "सकारात्मक" रही है. अल-क़ाहेरा न्यूज़ टीवी चैनल ने मिस्र के एक उच्च पदस्थ सूत्र के हवाले से कहा कि बातचीत तीन दिन तक चलेगी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी में युद्धविराम की सुविधा और बंदियों की अदला-बदली पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को काहिरा में मिस्र, अमेरिका, कतर और इज़रायल की एक चार पक्षीय सुरक्षा बैठक शुरू हुई.

ये भी पढ़ें-

Hamas Israel : फिलिस्तीनी-इजराइल संघर्ष के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने बताया इस 'मसले' का हल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.