सोल: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया में कचरे से भरे गुब्बारे भेजे हैं. अधिकारियों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से दक्षिण कोरिया में कचरे से भरे लगभग 240 गुब्बारे भेजे गए हैं. इनमें से 10 दक्षिण क्षेत्र में उतरे हैं.
दक्षिण कोरिया की सेना के हवाले से योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि शनिवार को उत्तर कोरिया द्वारा ऐसे गुब्बारे भेजे गए थे. हालांकि, सुबह 10 बजे तक कोई भी गुब्बारा हवा में उड़ता दिखाई नहीं दिया. इनमें से कुछ गुब्बारे सोल के उत्तरी क्षेत्र के ग्योंगगी में उतरे जो सोल से लगा हुआ है. इससे पहले दिन में ग्योंगगी बुक्बू प्रांतीय पुलिस एजेंसी ने कहा कि उसे उत्तर कोरिया के गुब्बारों से संबंधित दो रिपोर्ट मिली हैं.
(LEAD) N. Korea sends some 240 trash-filled balloons toward S. Korea: JCS https://t.co/TDECZdOpg6
— Yonhap News Agency (@YonhapNews) August 11, 2024
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि गुब्बारों में कागज के टुकड़े और प्लास्टिक की बोतलें थीं और उनमें कोई खतरनाक पदार्थ नहीं था. उत्तर कोरिया ने दो सप्ताह के अंतराल बाद शनिवार को अपना कचरा भरा गुब्बारा अभियान फिर से शुरू किया है. संख्या की बात करें तो इस साल अब तक कुल 11 कचरे से भरा गुब्बारा उत्तर कोरिया से भेजा जा चुका है.
जुलाई में, उत्तर कोरिया की ओर से लॉन्च किए गए कुछ गुब्बारे सोल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय परिसर में उतरे थे. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया ने 28 मई के बाद से 3,600 से अधिक कचरे भरे गुब्बारे छोड़े हैं. उत्तर कोरिया के कचरे भरे गुब्बारे अभियान के जवाब में दक्षिण कोरिया जुलाई के मध्य से अपने सीमावर्ती लाउडस्पीकरों के माध्यम से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर प्योंगयांग-विरोधी प्रचार कर रहा है.