न्यूयॉर्क: भारत द्वारा घोषित खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की असफल साजिश में शामिल होने के आरोपी भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को सोमवार को अमेरिका की एक संघीय अदालत में पेश किया गया. निखिल गुप्ता ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया.
गुप्ता दोपहर 12:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन संघीय न्यायालय पहुंचा और अदालत में खुद को निर्दोष बताया. गुप्ता को शुक्रवार को चेक गणराज्य से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था. पत्रकारों से बात करते हुए गुप्ता के अमेरिका स्थित वकील जेफरी चैब्रोवे ने कहा कि वे बाद में जमानत याचिका दायर करेंगे. इसका अर्थ है कि गुप्ता को फिलहाल हिरासत में ही रखा जाएगा.
20 मिनट की सुनवाई के दौरान, चैब्रोवे ने गुप्ता की हिरासत की शर्तों पर जोर देते हुए कहा कि शुक्रवार को ब्रुकलिन हिरासत केंद्र में पहुंचने के बाद से उन्हें शाकाहारी भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया. न्यूयॉर्क स्थित वकील को गुप्ता से फिर से बात करने की अनुमति दी जाएगी. अगली सुनवाई 28 जून को है. निखिल गुप्ता पर अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने एक भारतीय सरकारी अधिकारी के साथ मिलकर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
अमेरिका में पन्नू के खिलाफ कथित हत्या की साजिश का पता चलने से भारत-अमेरिका संबंध सुर्खियों में आ गए हैं. नई दिल्ली ने पन्नू के खिलाफ साजिश से खुद को अलग करते हुए कहा है कि यह भारत सरकार की नीति के खिलाफ है. उसने कहा है कि वह वाशिंगटन द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं की औपचारिक जांच करेगा. अमेरिकी न्याय विभाग ने आरोप लगाया है कि गुप्ता (52) भारत सरकार का सहयोगी है और उन्होंने तथा अन्य लोगों ने मिलकर न्यूयॉर्क शहर में पन्नून की हत्या की साजिश रचने में मदद की थी.