काठमांडू: नेपाल सरकार ने राजधानी के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह घटना के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का फैसला किया है. इस हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी. सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने पुष्टि की कि बुधवार शाम को एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई गई और सौर्य विमान दुर्घटना के पीड़ितों के सम्मान में झंडे को आधा झुकाने का निर्णय लिया गया.
गुरुंग ने न्यूज एजेंसी को बताया, 'कैबिनेट बैठक में गुरुवार को पूरे देश में झंडे आधे झुके रखने का फैसला किया गया है. साथ ही घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. समिति का नेतृत्व नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के पूर्व महानिदेशक रतीश चंद्र लाल सुमन करेंगे.
इसमें नेपाल एयरलाइंस के कैप्टन दीपू ज्वारचन, श्री एयरलाइंस के इंजीनियर संजय अधिकारी, पुलचौक इंजीनियरिंग कैंपस के सहायक प्रोफेसर सुदीप भट्टाराई और संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तकनीकी अधिकारी मुकेश डांगोल शामिल हैं.' संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री गुरुंग ने बताया कि समिति को 45 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें कुल 18 लोगों की मौत हो गई. पोखरा जाने वाले इस विमान में दो चालक दल के सदस्य सहित 19 लोग सवार थे. विमान काठमांडू से सुबह 11:11 बजे उड़ा था. नेपाल पुलिस ने बताया कि कैप्टन एमआर शाक्य को दुर्घटनास्थल से बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए सिनामंगल के केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्यादातर यात्री एयरलाइन के कर्मचारी थे जो विमान के रखरखाव के लिए पोखरा जा रहे थे.
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा कि विमान रनवे के पूर्वी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा, 'सौर्य एयरलाइंस का विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 11:11 बजे काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था. ये अचानक दाईं ओर मुड़ गया और रनवे के पूर्वी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आग पर काबू पा लिया गया और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया. हवाई अड्डे ने कहा, '18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक घायल व्यक्ति को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर दुर्घटनाग्रस्त हुए सौर्य एयरलाइन के विमान का पायलट दुर्घटना में जीवित बचा एकमात्र व्यक्ति है.