ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में देर रात एक सात मंजिला इमारत में आग लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक आग लगने से करीब 44 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 22 से ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं. वहीं, घायलों की हालत काफी गंभीर है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस सात मंजिला बिल्डिंग में गुरुवार देर रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर आग लगी और देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपने आगोश में ले लिया.
एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग में आग लगने से करीब 75 लोग फंस गए थे, जिनमें से 42 लोग बेहोश भी हो गए थे. मशक्कत करके इन लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं, हादसे की जानकारी लगते ही दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं.
बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सामंत लाल सेन के मुताबिक ढाका मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल 33 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट सर्जरी हॉस्पिटल में करीब 11 लोगों की जान गई है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि जो डेड बॉडी आई हैं, उनकी पहचान करना बेहद मुश्किल है क्योंकि वे बुरी तरह से जली हैं. उन्होंने कहा कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
पढ़ें: Watch : श्रीनगर में घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत