माले: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भाजपा नीत राजग को 2024 के आम चुनावों में लगातार तीसरी बार सफलता मिलने पर बधाई दी. मालदीव के राष्ट्रपति ने आगे कहा कि वह दोनों देशों की समृद्धि के लिए साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.
मालदीव के राष्ट्रपति मुइजू ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा और भाजपा नीत एनडीए को 2024 के भारतीय आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिलने पर बधाई. मैं दोनों देशों की साझी समृद्धि और स्थिरता के लिए अपने साझे हितों को आगे बढ़ाने हेतु मिलकर काम करने की आशा करता हूँ.'
इससे पहले अन्य वैश्विक नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नीत एनडीए सरकार को लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी जीत पर हार्दिक बधाई दी. नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद भाजपा नीत राजग केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए अग्रसर है. मंगलवार के परिणाम से विपक्षी दल भी उत्साहित है क्योंकि उसने मजबूत प्रदर्शन किया है. 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अंतिम मतगणना पूरी हो गई है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 240 सीटें जीती हैं, जो कि उम्मीद से कहीं कम है, हालांकि, विपक्षी कांग्रेस पर भारी पड़ी है, जिसने 99 सीटें जीती हैं.
2014 में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहली बार उसे अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं हुआ. यह 2019 के चुनाव में जीते गए रिकॉर्ड 303 से बहुत कम है. शाम को अधिकांश परिणाम आने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा नीत राजग लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी और यह विकसित भारत, सबका साथ, सबका विकास के संकल्प तथा भारत के संविधान में लोगों की दृढ़ आस्था की जीत है.
पीएम मोदी ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में कहा कि 1962 के बाद यह पहली बार है कि दो कार्यकाल पूरा करने वाली सरकार को लगातार तीसरा कार्यकाल मिला है. उन्होंने कहा कि छह दशक बाद 'नया इतिहास' रचा गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों के एक साथ आने के बावजूद उनकी संयुक्त संख्या भाजपा से कम है.