ETV Bharat / international

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू! मंत्री समेत तीन गिरफ्तार, घर से संदिग्ध सामान जब्त - Maldives Minister Arrested - MALDIVES MINISTER ARRESTED

Maldives Minister Arrested for Black Magic on President Muizzu: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर कथित तौर पर जादू-टोना करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गाय है. जिनमें मुइज्जू की सरकार में पर्यावरण राज्य मंत्री फातिमा शमनाज अली सलीम भी शामिल हैं.

Maldives Minister Arrested for Black Magic on President Muizzu
मालदीव के मोहम्मद राष्ट्रपति मुइज्जू (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 5:08 PM IST

माले: मालदीव की पुलिस ने देश के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर काला जादू करने के आरोप में उनकी सरकार में राज्य मंत्री को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जादू-टोना करने के मामले में राष्ट्रपति मुइज्जू की सरकार में पर्यावरण राज्य मंत्री फातिमा शमनाज अली सलीम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मालदीव की पुलिस ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक आरोपियों में शमनाज का भाई भी शामिल है. मालदीव पुलिस के प्रवक्ता ने मंत्री शमनाज के साथ दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. हालांकि इस मामले में अभी तक मालदीव सरकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने शमनाज के घर की तलाशी ली थी, इस दौरान पुलिस को घर से जादू-टोना करने का कुछ सामान बरामद हुआ था. बताया जा रहा है कि शमनाज राष्ट्रपति मुइज्जू के करीब आने के लिए उन पर जादू-टोना किया. रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव में काला जादू का व्यापक चलन है.

शमनाज के पूर्व पति भी निलंबित
रिपोर्ट के मुताबिक, फातिमा शमनाज के पूर्व पति आदम रमीज भी राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यालय में काम करते थे. लेकिन इस मामले के बाद रमीज को भी निलंबित कर दिया गया है. रमीज राष्ट्रपति मुइज्जू के करीबी माने जाते थे.

राज्य मंत्री फातिमा शमनाज राष्ट्रपति भवन में भी राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुकी हैं. पिछले साल सितंबर में राष्ट्रपति बनने से पहले जब मुइज्जू माले नगर निगम के मेयर थे, तब शमनाज उनकी पार्टी की पार्षद थीं. शमनाज के तीन बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका-मालदीव ने जलवायु, आर्थिक विकास, समुद्री सुरक्षा पर वार्ता को आगे बढ़ाया

माले: मालदीव की पुलिस ने देश के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर काला जादू करने के आरोप में उनकी सरकार में राज्य मंत्री को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जादू-टोना करने के मामले में राष्ट्रपति मुइज्जू की सरकार में पर्यावरण राज्य मंत्री फातिमा शमनाज अली सलीम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मालदीव की पुलिस ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक आरोपियों में शमनाज का भाई भी शामिल है. मालदीव पुलिस के प्रवक्ता ने मंत्री शमनाज के साथ दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. हालांकि इस मामले में अभी तक मालदीव सरकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने शमनाज के घर की तलाशी ली थी, इस दौरान पुलिस को घर से जादू-टोना करने का कुछ सामान बरामद हुआ था. बताया जा रहा है कि शमनाज राष्ट्रपति मुइज्जू के करीब आने के लिए उन पर जादू-टोना किया. रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव में काला जादू का व्यापक चलन है.

शमनाज के पूर्व पति भी निलंबित
रिपोर्ट के मुताबिक, फातिमा शमनाज के पूर्व पति आदम रमीज भी राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यालय में काम करते थे. लेकिन इस मामले के बाद रमीज को भी निलंबित कर दिया गया है. रमीज राष्ट्रपति मुइज्जू के करीबी माने जाते थे.

राज्य मंत्री फातिमा शमनाज राष्ट्रपति भवन में भी राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुकी हैं. पिछले साल सितंबर में राष्ट्रपति बनने से पहले जब मुइज्जू माले नगर निगम के मेयर थे, तब शमनाज उनकी पार्टी की पार्षद थीं. शमनाज के तीन बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका-मालदीव ने जलवायु, आर्थिक विकास, समुद्री सुरक्षा पर वार्ता को आगे बढ़ाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.