इस्लामाबाद: विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक को संबोधित किया. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने उनका जोरदार स्वागत किया. बैठक समाप्त होने के बाद शाम चार बजे भारत के लिए रवाना हो जाएंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज इस्लामाबाद में एससीओ बैठक को संबोधित किया. इस दौरान जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नाम लिए बगैर बड़ी बात कही. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद ही वर्तमान में एससीओ सदस्य देशों के लिए प्रमुख चुनौती है.
VIDEO | External Affairs Minister S Jaishankar (@DrSJaishankar) speaks at 23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government (CHG) being held in Islamabad, Pakistan.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2024
(Source: Third Party)#SCOSummit2024 #SCOSummitPakistan pic.twitter.com/ValeMC3wmK
उन्होंने कहा,'आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से निपटने का एससीओ का प्राथमिक लक्ष्य वर्तमान समय में और भी महत्वपूर्ण है. इसके लिए ईमानदार बातचीत, विश्वास, अच्छे पड़ोसी और एससीओ चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता की आवश्यकता है. एससीओ को ‘तीन बुराइयों’ का मुकाबला करने में दृढ़ और अडिग रहने की आवश्यकता है.'
An Arjuna sapling at @IndiainPakistan premises is another commitment to #Plant4Mother. #एक_पेड़_माँ_के_नाम pic.twitter.com/3Xx6prcmFm
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2024
विदेश मंत्री ने आगे कहा, 'वैश्वीकरण और पुनर्संतुलन आज की वास्तविकताएं हैं. एससीओ देशों को इसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए. क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता देनी चाहिए. एकतरफा एजेंडे पर नहीं, बल्कि वास्तविक साझेदारी पर आधारित होना चाहिए. यदि हम वैश्विक प्रथाओं, विशेष रूप से व्यापार और पारगमन को ही चुनेंगे तो एससीओ प्रगति नहीं कर सकता.
A morning walk together with colleagues of Team @IndiainPakistan in our High Commission campus. pic.twitter.com/GrdYUodWKC
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2024
औद्योगिक सहयोग प्रतिस्पर्धा को बढ़ा सकता है और श्रम बाजारों का विस्तार कर सकता है. एमएसएमई सहयोग, सहयोगात्मक संपर्क, पर्यावरण संरक्षण और जलवायु कार्रवाई संभावित रास्ते हैं. चाहे स्वास्थ्य हो, भोजन हो या ऊर्जा सुरक्षा हो, हमें मिलकर काम करना चाहिए.
विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वह इस्लामाबाद में आयोजित एससीओ बैठक में शामिल होने के लिए गए हैं. जयशंकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक में शामिल होने से पहले विदेश मंत्री ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत अर्जुन का पौधा लगाया.
Pakistan PM Shehbaz Sharif welcomed EAM Dr S Jaishankar at the venue of the SCO Summit in Islamabad.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
EAM is in Pakistan to participate in the 23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government. pic.twitter.com/zvVa1Pbxl9
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार सुबह भारतीय उच्चायोग परिसर में अधिकारियों के साथ मार्निंग वॉक करते दिखे. उन्होंने स्वयं एक्स पर इसकी जानकारी दी और एक तस्वीर शेयर किया. एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर उन्होंने मंगोलिया के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ओयुन-एरडीन लवसनमराय से भी मिले. उनसे मिलकर उन्होंने खुशी जताई. जयशंकर ने कहा, 'हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई.' इस्लामाबाद में बैठक से पहले जयशंकर ने अन्य नेताओं के साथ एससीओ पारिवारिक फोटो खिंचवाई.