काहिरा: गाजा के दाराज जिले में एक स्कूल पर हुए इजरायली हवाई हमले में 100 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. वहीं, इस हमले में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है.
WAFA न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी गाजा में विस्थापितों के लिए बनाए गए एक स्कूल को निशाना बनाकर यह एयर स्ट्राइक की गई है. इस स्कूल में सैकड़ों विस्थापित परिवार रह रहे थे. इजरायली युद्धक विमानों ने तब हमला किया, जब इस स्कूल में रह रहे लोग सुबह की नमाज अदा कर रहे थे. वहां के स्थानीय लोग बता रहे कि यह हवाई हमला सुबह के समय हुआ.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायल और हमास के बीच 10 महीने से युद्ध चल रहा है. जिसमें यह हमला अबतक के सबसे घातक हमलों में से एक है. गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने कहा कि हमले में 100 से अधिक लोग शहीद हुए हैं. बसल ने इस घटना को एक भयानक नरसंहार बताया है. उन्होंने कहा कि शहीदों के शवों को निकालने और घायलों को बचाने के लिए दल आग पर काबू पाने की कोशिश किया जा रहा है.
बता दें, 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पर चल रहे इजरायली आक्रमण के परिणामस्वरूप अब तक 39,699 फिलिस्तीनी मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, इसके अलावा 91,722 लोग घायल हुए हैं. इजरायली हमलों के कारण हजारों पीड़ित मलबे में दबे हुए हैं, जो आपातकालीन और नागरिक सुरक्षा टीमों के लिए दुर्गम हैं.
फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने 251 बंधकों को पकड़ लिया, जिनमें से 111 अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिनमें से 39 ऐसे हैं जिनके बारे में इजरायली सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं.हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इजरायल के जवाबी सैन्य अभियान में कम से कम 39,699 लोग मारे गए हैं, जो नागरिक और उग्रवादियों की मौतों का विवरण नहीं देता है.
ये भी पढ़ें-