तेल अवीव: इजराइली रक्षा बलों ने मंगलवार को दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी अभियान शुरू किया. इससे पहले इजराइली सेना हवाई हमले कर हिजबुल्लाह की कमर तोड़ने की कोशिश की. जमीनी अभियान के तहत खुफिया माध्यम से सटीक जानकारी प्राप्त कर हिजबुल्लाह के गढ़ों को निशाना बनाया जा रहा है.
इजराइली सेना हिजबुल्लाह के बंकरों को ध्वस्त करने में जुटा है. इस अभियान में इजराइली रक्षा बलों का उद्देश्य उत्तरी क्षेत्र में इजराइली समुदायों के लिए खतरों को बेअसर करना है. इजराइली सेना लेबनान में चुन-चुन कर हिजबुल्लाह के ठिकानों को नष्ट करने में लगा है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को भी हमास और हिजबुल्लाह को लेकर सख्त संदेश दिए. इजराइल का कहना है कि वह अपने आस पास किसी ऐसे खतरे को नहीं बख्शेगा जो इजराइल के नागिरकों के लिए खतरा हो.
इससे पहले इजराइली सेना ने एक सटीक हमले में बेरूत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर स्थित हिजबुल्लाह की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल लांचर भंडारण सुविधा को नष्ट कर दिया. आईडीएफ ने आगे कहा कि ये भंडारण सुविधा लेबनानी और अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र के लिए खतरा था.
After operating in Gaza, where the soldiers of the 98th division gained skills and operational experience, they moved north and are now conducting limited, localized, targeted operations that began last night.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024
We will continue fighting to achieve all goals of the war including… pic.twitter.com/eoSDaYbRvo
आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'राजनीतिक स्तर के निर्णय के अनुसार कुछ घंटे पहले आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी ठिकानों और बुनियादी ढांचे पर सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर टारगेटेड हमले किए.' इजराइली सेना ने इस बात पर जोर दिया कि दक्षिणी लेबनान में जमीनी अभियान जनरल स्टाफ और उत्तरी कमांड द्वारा विकसित योजना के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं.
⭕A surface-to-air missile launcher storage facility that Hezbollah had positioned approx. 1.5 km from Beirut’s international airport was dismantled in a precise IDF strike.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 30, 2024
This infrastructure poses a threat to both the Lebanese and international airspace.
The IDF will… pic.twitter.com/x4TviBeCqE
आईडीएफ ने कहा कि उत्तरी कमान द्वारा निर्धारित एक व्यवस्थित योजना के अनुसार काम किया जा रहा है. इसके लिए आईडीएफ सैनिकों ने हाल के महीनों में प्रशिक्षण लिया है और तैयारी की है. आईडीएफ ने कहा कि युद्ध के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास जारी है और इजरायल के नागरिकों की रक्षा करने तथा उत्तरी इजरायल के नागरिकों को उनके घरों में वापस भेजने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.