तेल अवीव: इजराइल ने शनिवार तड़के ईरान पर बड़ा हमला बोल दिया. इजराइली सुरक्षा बलों ने तेहरान में सैन्य ठिकानों और आस-पास के इलाकों को निशाना बनाया. इस दौरान भीषण बमबारी की गई. इजराइली सेना ने हमले की पुष्टि की है. वहीं इजराइल ने ईरान पर किए गए हमले की जानकारी अमेरिका को भी दी है.
आईडीएफ ने हमले की दी जानकारी
आईडीए ने एक्स पर कहा,'ईरान में शासन द्वारा इजरायल के खिलाफ महीनों से लगातार किए जा रहे हमलों के जवाब में - अभी इजरायल रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहा है. ईरान में शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं. सात मोर्चों पर जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं.
In response to months of continuous attacks from the regime in Iran against the State of Israel—right now the Israel Defense Forces is conducting precise strikes on military targets in Iran.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 25, 2024
The regime in Iran and its proxies in the region have been relentlessly attacking… pic.twitter.com/OcHUy7nQvN
दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है. हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं. हम इजरायल देश और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा करेंगे.'
इजराइली रक्षा बलों की ओर से कहा गया है कि वह ईरानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहा है. लगभग एक महीने पहले तेहरान ने इजराइल की ओर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागे गए थे. आईडीएफ ने कहा कि ये हमले 7 अक्टूबर से ईरान और उसके समर्थकों द्वारा लगातार किए गए हमलों के जवाब में किए जा रहे हैं.
BREAKING: Explosions are heard near Tehran as the Israeli military says it is " conducting precise strikes on military targets in iran." https://t.co/7odTZ0r3C7
— The Associated Press (@AP) October 25, 2024
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक संक्षिप्त वीडियो बयान में घोषणा की कि इस समय लोगों को दिए गए निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि ईरान में हमले किए जा रहे हैं. हमले और बचाव में इजराइल की तैयारियों को व्यक्त करते हुए, हगारी ने कहा, 'आईडीएफ हमले और बचाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.
The White House indicated that Israel’s strikes on Iran should end the direct exchange of fire between the two enemy countries, while warning Tehran of “consequences” should it respond. https://t.co/lJsPbgxr7O
— The Associated Press (@AP) October 26, 2024
अमेरिका को दी हमले की जानकारी
इजराइल ने ईरान पर किए गए हमले की जानकारी अमेरिका को दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस बारे में सूचित किया गया है. इजराइल अमेरिका को हर बड़े हमले की रिपोर्ट देता है. अमेरिका इजराइल के ईरान और लेबनान हमले का समर्थन करता है. अमेरिका आतंकवाद के सफाया के नाम पर इजराइल का समर्थन करता है.