काठमांडू : नेपाल में यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई. इस पर 43 यात्री सवार थे. बस उत्तर प्रदेश नंबर की थी. नेपाली सेना के प्रवक्ता कुमार नेउपाने ने पुष्टि करते हुए कहा, "बस दुर्घटनास्थल से 27 शव निकाले गए हैं." उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिशनर ने कहा कि महाराजगंज जिले के एसडीएम को नेपाल भेजा गया है. नेपाल में भारतीय दूतावास राहत एवं बचाव कार्य में लगे स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है. साथ ही दूतावास का आपातकालीन राहत नंबर: +977-9851107021 जारी किया है.
Indian passenger bus accident in Nepal | Embassy of India in Nepal is coordinating with local authorities undertaking relief & rescue. Emergency relief number of Embassy: +977-9851107021. pic.twitter.com/wrYQI422x9
— ANI (@ANI) August 23, 2024
नेपाल के तनाहुन जिले के पुलिस प्रवक्ता मनोहर भट्ट ने कहा, "बस 8 दिन के परमिट के साथ 20 अगस्त को रूपनदेही में बेलहिया चेक-पॉइंट (गोरखपुर, भारत से) से नेपाल में प्रवेश किया था."
Nepal | An Indian passenger bus with 40 people onboard has plunged into the Marsyangdi river in Tanahun district, confirms Nepal Police.
— ANI (@ANI) August 23, 2024
“The bus bearing number plate UP FT 7623 plunged into the river and is lying on the bank of the river,” DSP Deepkumar Raya from the District…
#WATCH | Nepal | An Indian passenger bus with 40 people onboard has plunged into the Marsyangdi river in Tanahun district, confirms Nepal Police.
— ANI (@ANI) August 23, 2024
“The bus bearing number plate UP FT 7623 plunged into the river and is lying on the bank of the river,” DSP Deepkumar Raya from the… pic.twitter.com/P8XwIA27qJ
इससे पहले नेपाल पुलिस ने पुष्टि की थी कि 43 लोगों के साथ एक भारतीय यात्री बस तनाहुन जिले में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई. जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि करते हुए कहा, "यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी हुई है." उन्होंने कहा कि बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी.
Nepal | " 14 bodies retrieved from the site of the bus accident," confirms kumar neupane, spokesperson for the armed police force. https://t.co/N6n2Kj8xUe
— ANI (@ANI) August 23, 2024
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त ने कहा, "नेपाल की घटना के संबंध में हम यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या उत्तर प्रदेश का कोई व्यक्ति बस में था." घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काठमांडू जाने वाली एंजल बस और गणपति डीलक्स, जो काठमांडू से रौतहट के गौर की ओर जा रही थी, भारी बारिश के बीच जा रही थी. इस साल जुलाई में नेपाल में दो बसों में सवार 65 लोग त्रिशुली नदी में बह गये थे.
“The bus entered Nepal from Belahiya check-point (from Gorakhpur, India) in Rupandehi on 20th August with 8-day permit,” says Rupandehi District Police Office Spokesperson, DSP Manohar Bhatta on bus accident in Tanahun district.
— ANI (@ANI) August 23, 2024
On Nepal bus accident, Maharashtra Deputy CM says, " a very unfortunate incident has taken place where some devotees from maharashtra have died in an accident where a bus fell into a valley in nepal. i offer heartfelt tributes to the deceased. i pray for the speedy recovery of the… pic.twitter.com/dmRU2FGqdu
— ANI (@ANI) August 23, 2024
नेपाल बस दुर्घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, जहां नेपाल में एक बस के घाटी में गिर जाने से महाराष्ट्र के कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मैं मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पता चला है कि ये श्रद्धालु जलगांव जिले के हैं. राज्य सरकार ने तुरंत नेपाल दूतावास से संपर्क किया, और जलगांव के कलेक्टर नेपाल सीमा पर स्थित उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के कलेक्टर के साथ लगातार संपर्क में हैं. उनके साथ एक जिला और पुलिस उपाधीक्षक भी हैं और वे नेपाल सीमा पर जाएंगे. इसके अलावा घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए हमारे अधिकारी लगातार संपर्क में हैं. हम नेपाल सरकार के समन्वय में मृतकों के शवों को महाराष्ट्र लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं. महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन इकाई को भी समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं, और मंत्री गिरीश महाजन और अनिल पाटिल भी लगातार संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें : नेपाल की राजधानी के उत्तर-पश्चिम में पहाड़ों में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 5 लोगों की मौत - helicopter crash in Nepal