ETV Bharat / international

इजराइली हवाई हमले में राफा में हमास चीफ ऑफ स्टाफ की मौत - Israel Hamas war - ISRAEL HAMAS WAR

Hamas chief of staff killed: इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच बड़ी खबर आई है. कहा जा रहा है कि इजराइली हवाई हमले में हमास चीफ ऑफ स्टाफ मारा गया.

Hamas chief of staff killed
हमास चीफ ऑफ स्टाफ की मौत (प्रतिकात्मक फोटो) (IANS)
author img

By IANS

Published : May 27, 2024, 2:24 PM IST

यरूशलम: इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने सोमवार को कहा कि एक हवाई हमले में हमास के चीफ ऑफ स्टाफ यासीन रबिया को मार गिराया गया. आईडीएफ के अनुसार इजराइली हवाई हमला पिछले हफ्ते दक्षिणी गाजा शहर राफा वेस्ट बैंक में किया गया था. आईडीएफ के एक बयान में कहा गया है कि सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तर-पश्चिम राफा में ताल अस सुल्तान क्षेत्र में हमला किया गया.

समाचार एजेंसी के मुताबिक राबिया ने वेस्ट बैंक में हमास की गतिविधि का 'संपूर्ण प्रबंधन', लक्ष्यों को धन हस्तांतरित और पूरे वेस्ट बैंक में हमास के हमलों की योजना बनाई. इसमें कहा गया है कि राबिया ने 'कई जानलेवा हमले' किए थे. इनमें 2001 और 2002 के हमले भी शामिल हैं. इस हमले में इजराइली सैनिक मारे गए थे.

बयान के मुताबिक हमास के वेस्ट बैंक मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी खालिद नागर की भी इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई. उन्होंने कथित तौर पर पश्चिमी तट पर हमलों का निर्देश दिया और गाजा पट्टी में हमास की गतिविधियों के लिए धन हस्तांतरित किया. उन्होंने कहा, 'आईडीएफ को उन रिपोर्टों की जानकारी है, जो संकेत देती हैं कि हमले और गोलीबारी के परिणामस्वरूप क्षेत्र में कई नागरिक घायल हुए हैं. घटना की समीक्षा की जा रही है. बता दें कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम को लेकर कई बार प्रयास किए गए. संयुक्त राष्ट्र की ओर से दबाव बनाया गया बावजूद इसके संघर्ष जारी है.

ये भी पढ़ें- हमास ने इजराइल के तेल अवीव पर रॉकेट दागे, कई महीनों बाद पहली बार बजा चेतावनी का सायरन - Rocket Attack In Tel Aviv

यरूशलम: इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने सोमवार को कहा कि एक हवाई हमले में हमास के चीफ ऑफ स्टाफ यासीन रबिया को मार गिराया गया. आईडीएफ के अनुसार इजराइली हवाई हमला पिछले हफ्ते दक्षिणी गाजा शहर राफा वेस्ट बैंक में किया गया था. आईडीएफ के एक बयान में कहा गया है कि सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तर-पश्चिम राफा में ताल अस सुल्तान क्षेत्र में हमला किया गया.

समाचार एजेंसी के मुताबिक राबिया ने वेस्ट बैंक में हमास की गतिविधि का 'संपूर्ण प्रबंधन', लक्ष्यों को धन हस्तांतरित और पूरे वेस्ट बैंक में हमास के हमलों की योजना बनाई. इसमें कहा गया है कि राबिया ने 'कई जानलेवा हमले' किए थे. इनमें 2001 और 2002 के हमले भी शामिल हैं. इस हमले में इजराइली सैनिक मारे गए थे.

बयान के मुताबिक हमास के वेस्ट बैंक मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी खालिद नागर की भी इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई. उन्होंने कथित तौर पर पश्चिमी तट पर हमलों का निर्देश दिया और गाजा पट्टी में हमास की गतिविधियों के लिए धन हस्तांतरित किया. उन्होंने कहा, 'आईडीएफ को उन रिपोर्टों की जानकारी है, जो संकेत देती हैं कि हमले और गोलीबारी के परिणामस्वरूप क्षेत्र में कई नागरिक घायल हुए हैं. घटना की समीक्षा की जा रही है. बता दें कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम को लेकर कई बार प्रयास किए गए. संयुक्त राष्ट्र की ओर से दबाव बनाया गया बावजूद इसके संघर्ष जारी है.

ये भी पढ़ें- हमास ने इजराइल के तेल अवीव पर रॉकेट दागे, कई महीनों बाद पहली बार बजा चेतावनी का सायरन - Rocket Attack In Tel Aviv
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.