वाशिंगटन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर एक कड़ा व्यक्तिगत हमला किया. उन्होंने दावा किया कि कमला वर्षों तक 'भारतीय मूल की' होने के बाद कुछ साल पहले 'अश्वेत' हो गईं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आगे दावा किया कि हैरिस ने 'अचानक अपनी पहचान बदल ली' अब वह अश्वेत के रूप में जानी जाना चाहती हैं.
ट्रंप ने शिकागो में अश्वेत पत्रकारों की एक सभा में यह टिप्पणी की. इससे पहले एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि अश्वेत मतदाताओं को ऐसे उम्मीदवार का समर्थन क्यों करना चाहिए, जिसका राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर नस्लवादी हमलों का इतिहास रहा है. जिसके जवाब में ट्रंप ने हैरिस पर नस्लवादी टिप्पणी करते हुए जवाब दिया.
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि वह हमेशा से भारतीय मूल की थीं. वह केवल भारतीय विरासत को बढ़ावा दे रही थीं. मुझे नहीं पता था कि वह कई साल पहले तक भारतीय मूल की थीं अब वह अश्वेत हो गईं हैं. इसलिए मुझे नहीं पता कि वह भारतीय हैं या अश्वेत?
उन्होंने कहा कि मैं भारतीय मूल या अश्वेत दोनों ही तरह के लोगों का सम्मान करता हूं. लेकिन स्पष्ट है कमला यह सम्मान नहीं करतीं. वह शुरू से भारतीय मूल की थी फिर अचानक एक महिला बन गई. मुझे लगता है कि किसी को इस पर भी गौर करना चाहिए. सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि ट्रंप ने अतीत में भी इसी तरह की टिप्पणियां की हैं. इससे पहले ट्रंप बराक ओबामा के अमेरिकी होने पर भी सवाल उठा चुके हैं. ट्रंप ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा संयुक्त राज्य अमेरिका में पैदा नहीं हुए थे.
बता दें कि कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं. उनकी मां भारतीय थीं और उनके पिता जमैका के थे. दोनों अमेरिका में आकर बस गए थे. उनका जन्म ओकलैंड, कैलिफोर्निया में हुआ था. उन्होंने वाशिंगटन में ऐतिहासिक रूप से अश्वेत विश्वविद्यालय, हॉवर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई की थी. वह पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. साथ ही, अगर वह आगामी चुनाव जीत जाती हैं, तो वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी.
व्हाइट हाउस ने ट्रंप की टिप्पणियों की निंदा की है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बुधवार को ट्रंप की टिप्पणी को 'अपमानजनक' बताया. हालांकि, प्रेस सचिव ने बताया कि इस मामले पर केवल उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ही खुद बोल सकती हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बुधवार (स्थानीय समय) को ब्रीफिंग में कहा कि एक अश्वेत महिला के रूप में मैं यह कह सकती हूं कि उन्होंने जो कहा वह अपमानजनक है.
जीन-पियरे ने आगे कहा कि किसी को भी किसी को यह बताने का अधिकार नहीं है कि वे कौन हैं, वे किस तरह से पहचाने जाते हैं, यह किसी का अधिकार नहीं है. यह किसी का अपना निर्णय है. जीन-पियरे ने आगे कहा कि केवल वह (कमला हैरिस) ही अपने अनुभव के बारे में बोल सकती हैं, केवल वह ही बोल सकती हैं कि वह खुद के बारे में क्या सोचती हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह किसी के लिए भी अपमानजनक है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिसके बारे में यह बात कही गई है वह किस पद पर है. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के लिए ऐसा कहना अपमानजनक है. पियरे ने कहा कि वह अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं, हमें उनके नाम का कुछ सम्मान करना चाहिए.