सिडनी : बीते दिन उत्तरी पापुआ न्यू गिनी में आए खौफनाक भारी भूस्खलन में अब मरने वालों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एंगा प्रांत के एक संसद सदस्य ऐमोस अकेम ने पीएनजी पोस्ट-कूरियर को बताया कि भूस्खलन में मैप मुरीताका ग्रामीण एलएलजी में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, वहीं, इस खौफनाक भारी भूस्खलन में 1,182 घर मलवे में दब गए हैं.
शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 3.00 बजे एक बड़े भूस्खलन ने पीएनजी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से 600 किमी उत्तर पश्चिम में स्थित एंगा प्रांत के काओकलाम गांव में तबाही मचा दी. जिसमें लगभग 100 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही थी, लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़कर 300 हो गया है.
भूस्खलन से पोर्गेरा स्वर्ण खदान के पास एक हाईवे का हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसका संचालन बैरिक गोल्ड द्वारा बैरिक नियुगिनी लिमिटेड के माध्यम से किया जाता है. यह चीन की जिजिन माइनिंग के साथ संयुक्त उद्यम है. बता दें कि पापुआ न्यू गिनी की जनसंख्या 1 करोड़ के आसपास है. यह ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे अधिक आबादी वाला दक्षिण प्रशांत देश है. ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या 2 करोड़ 70 लाख है. इलाके में राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - स्पेन में ढही रेस्तरां की दीवार, कम से कम चार लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल