ETV Bharat / international

क्रोएशिया: वृद्धाश्रम में गोलीबारी, छह की मौत, कई अन्य घायल - Croatia shooting

author img

By ANI

Published : Jul 23, 2024, 7:31 AM IST

Croatia shooting old age home killing 6: यूरोपीय देश क्रोएशिया के दारुवर में एक अज्ञात बंदूकधारी ने वृद्धाश्रम में अंधाधुंध गोलीबारी की. इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.

Croatia At least six people killed
क्रोएशिया में गोलीबारी (ETV Bharat)

जाग्रेब: क्रोएशिया में सोमवार को एक बंदूकधारी ने वृद्धाश्रम में घुसकर गोलीबारी की. इस दौरान कम छह लोगों की मौत हो गई. गोलीबारी करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर हमले के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

सार्वजनिक प्रसारक सीएनएन के हवाले से खबर दी गई कि एक व्यक्ति बंदूक लेकर दारुवर स्थित बुजुर्गों के एक निजी घर में घुस गया और वहां मौजूद लोगों पर गोलियां चला दी. गोलीबारी से वहां चीख- पुकार मच गयी. पुलिस के अनुसार गोलीबारी की घटना में छह लोग घायल भी हुए हैं. दारुवर में पत्रकारों से बात करते हुए क्रोएशियाई पुलिस प्रमुख निकोला मिलिना ने कहा कि मृतकों में से पांच घर के निवासी थे और एक व्यक्ति कर्मचारी था.

मिलिना ने कहा कि हमलावर का पहले पुलिस अधिकारियोंं के साथ मुठभेड़ हो चुकी थी. वह एक सैन्य पुलिस इकाई का सदस्य है. उसके पास एक छोटा बन्दूक मिला. इसका लाइसेंस नहीं था. उन्होंने कहा कि गोलीबारी के पीछे के कारण के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी. सीएनएन ने राज्य समाचार एजेंसी हिना का हवाला देते हुए बताया कि गोलीबारी के बाद घायलों को चिकित्सा सहायता दी गई.

रिपोर्ट के अनुसार बंदूकधारी मौके से भाग गया था. हालांकि, बाद में उसे एक कैफे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ितों में से पांच की तुरंत मौत हो गई. पुलिस ने आगे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है और जांच की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार छठे पीड़ित की मौत से पहले क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हम बुजुर्गों के लिए घर में पांच लोगों की हत्या से स्तब्ध हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. मैं सक्षम अधिकारियों से इस भयानक अपराध की सभी परिस्थितियों का पता लगाने की अपेक्षा करता हूं.' उन्होंने आगे कहा कि क्रोएशिया के उप प्रधानमंत्री दावोर बोजिनोविच, स्वास्थ्य मंत्री विली बेरोस और सामाजिक नीति मंत्री मारिन पिलेटिक दारुवर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्रोएशिया में सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, 45 घायल

जाग्रेब: क्रोएशिया में सोमवार को एक बंदूकधारी ने वृद्धाश्रम में घुसकर गोलीबारी की. इस दौरान कम छह लोगों की मौत हो गई. गोलीबारी करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर हमले के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

सार्वजनिक प्रसारक सीएनएन के हवाले से खबर दी गई कि एक व्यक्ति बंदूक लेकर दारुवर स्थित बुजुर्गों के एक निजी घर में घुस गया और वहां मौजूद लोगों पर गोलियां चला दी. गोलीबारी से वहां चीख- पुकार मच गयी. पुलिस के अनुसार गोलीबारी की घटना में छह लोग घायल भी हुए हैं. दारुवर में पत्रकारों से बात करते हुए क्रोएशियाई पुलिस प्रमुख निकोला मिलिना ने कहा कि मृतकों में से पांच घर के निवासी थे और एक व्यक्ति कर्मचारी था.

मिलिना ने कहा कि हमलावर का पहले पुलिस अधिकारियोंं के साथ मुठभेड़ हो चुकी थी. वह एक सैन्य पुलिस इकाई का सदस्य है. उसके पास एक छोटा बन्दूक मिला. इसका लाइसेंस नहीं था. उन्होंने कहा कि गोलीबारी के पीछे के कारण के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी. सीएनएन ने राज्य समाचार एजेंसी हिना का हवाला देते हुए बताया कि गोलीबारी के बाद घायलों को चिकित्सा सहायता दी गई.

रिपोर्ट के अनुसार बंदूकधारी मौके से भाग गया था. हालांकि, बाद में उसे एक कैफे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ितों में से पांच की तुरंत मौत हो गई. पुलिस ने आगे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है और जांच की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार छठे पीड़ित की मौत से पहले क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हम बुजुर्गों के लिए घर में पांच लोगों की हत्या से स्तब्ध हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. मैं सक्षम अधिकारियों से इस भयानक अपराध की सभी परिस्थितियों का पता लगाने की अपेक्षा करता हूं.' उन्होंने आगे कहा कि क्रोएशिया के उप प्रधानमंत्री दावोर बोजिनोविच, स्वास्थ्य मंत्री विली बेरोस और सामाजिक नीति मंत्री मारिन पिलेटिक दारुवर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्रोएशिया में सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, 45 घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.