ETV Bharat / international

चीन ने पाकिस्तान के लिए लॉन्च की हैंगर-क्लास की पनडुब्बी, शुआंगलिउ बेस पर आयोजित किया समारोह - China launches submarine - CHINA LAUNCHES SUBMARINE

China-Pakistan Relation: वुचांग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप (WSIG) ने शुक्रवार को शुआंगलिउ बेस पर आयोजित लॉन्चिंग समारोह में पाकिस्तान नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ ने भाग लिया.

China-Pakistan Relation
शी जिनपिंग और शहबाज शरीफ
author img

By PTI

Published : Apr 27, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 5:00 PM IST

China launches Hangor-Class Submarine: चीन ने हैंगर-क्लास पनडुब्बी लॉन्च कर दी है. चीन यह पंडुब्बियां पाकिस्तान को उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सैन्य सहयोग में एक नया आयाम जुड़ गया है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को वुचांग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप (WSIG) ने शुआंगलिउ बेस पर आयोजित लॉन्चिंग समारोह में पाकिस्तान नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ ने भाग लिया.यह डेवलमेंट इस्लामाबाद और बीजिंग के बीच हुए एक समझौते का हिस्सा है. इस एग्रीमेंट के तहत चीन, पाकिस्तान को आठ अत्याधुनिक एडवांस पनडुब्बियों देगा.

एडवांस हथियारों से लैस है पनडुब्बियां
कुल आठ वेसल में से चार का निर्माण डब्ल्यूएसआईजी करेगा, जबकि बाकी चार का निर्माण ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (ToT) समझौते के तहत कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (KS&EW) में किया जा रहा है. एडवांस स्टील्थ विशेषताओं वाली पनडुब्बियां मल्टी थ्रेट वातावरण में ओपरेट करने के लिए एडवांस हथियारों और सेंसरों से लैस हैं. इससे स्टैंड-ऑफ रेंज से टारगेट पर हमला किया जा सकता है.

दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत
समारोह में बोलते हुए एडमिरल अशरफ ने मौजूदा भू-रणनीतिक माहौल के तहत समुद्री सुरक्षा के महत्व, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के नौसेना के संकल्प पर जोर दिया. नौसेना प्रमुख ने इस बात पर भी जोर दिया कि हैंगर-क्लास एस/एम प्रोजेक्ट पाक-चीन मित्रता में एक नया आयाम जोड़ेगा और यह दोनों देशों के बीच मजबूत सैन्य सहयोग को दर्शाता है.

चीन ने हथियार आयात करता है पाकिस्तान
गौरतलब है कि पाकिस्तान के चीन के साथ घनिष्ठ सैन्य संबंध हैं और उनके द्विपक्षीय संबंधों में इस्लामाबाद की ओर से बीजिंग से विभिन्न हथियारों का आयात किया जाता है. पिछले साल पाकिस्तानी नौसेना ने दो नवनिर्मित चीनी टाइप 054 ए/पी फ्रिगेट को अपने बेड़े मेंशामिल किया था. दोनों देशों ने 2018 में भी चार बहु-भूमिका वाले युद्धपोतों के लिए एक कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए थे.

यह भी पढ़ें- द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर बहस के बीच ब्लिंकन ने की चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात - Blinken Meets China President

China launches Hangor-Class Submarine: चीन ने हैंगर-क्लास पनडुब्बी लॉन्च कर दी है. चीन यह पंडुब्बियां पाकिस्तान को उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सैन्य सहयोग में एक नया आयाम जुड़ गया है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को वुचांग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप (WSIG) ने शुआंगलिउ बेस पर आयोजित लॉन्चिंग समारोह में पाकिस्तान नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ ने भाग लिया.यह डेवलमेंट इस्लामाबाद और बीजिंग के बीच हुए एक समझौते का हिस्सा है. इस एग्रीमेंट के तहत चीन, पाकिस्तान को आठ अत्याधुनिक एडवांस पनडुब्बियों देगा.

एडवांस हथियारों से लैस है पनडुब्बियां
कुल आठ वेसल में से चार का निर्माण डब्ल्यूएसआईजी करेगा, जबकि बाकी चार का निर्माण ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (ToT) समझौते के तहत कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (KS&EW) में किया जा रहा है. एडवांस स्टील्थ विशेषताओं वाली पनडुब्बियां मल्टी थ्रेट वातावरण में ओपरेट करने के लिए एडवांस हथियारों और सेंसरों से लैस हैं. इससे स्टैंड-ऑफ रेंज से टारगेट पर हमला किया जा सकता है.

दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत
समारोह में बोलते हुए एडमिरल अशरफ ने मौजूदा भू-रणनीतिक माहौल के तहत समुद्री सुरक्षा के महत्व, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के नौसेना के संकल्प पर जोर दिया. नौसेना प्रमुख ने इस बात पर भी जोर दिया कि हैंगर-क्लास एस/एम प्रोजेक्ट पाक-चीन मित्रता में एक नया आयाम जोड़ेगा और यह दोनों देशों के बीच मजबूत सैन्य सहयोग को दर्शाता है.

चीन ने हथियार आयात करता है पाकिस्तान
गौरतलब है कि पाकिस्तान के चीन के साथ घनिष्ठ सैन्य संबंध हैं और उनके द्विपक्षीय संबंधों में इस्लामाबाद की ओर से बीजिंग से विभिन्न हथियारों का आयात किया जाता है. पिछले साल पाकिस्तानी नौसेना ने दो नवनिर्मित चीनी टाइप 054 ए/पी फ्रिगेट को अपने बेड़े मेंशामिल किया था. दोनों देशों ने 2018 में भी चार बहु-भूमिका वाले युद्धपोतों के लिए एक कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए थे.

यह भी पढ़ें- द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर बहस के बीच ब्लिंकन ने की चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात - Blinken Meets China President

Last Updated : Apr 27, 2024, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.