मेक्सिको: मेक्सिको के जकाटेकास प्रांत में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. ये हादसा एक ट्रैक्टर ट्रॉली के बस से टकराने से हुआ. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मेक्सिको के मध्य राज्य जकाटेकास में शनिवार को राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना हो गई. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना सुबह में उस समय हुई जब यात्रियों को ले जा रही बस एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गई.
जकाटेकास के गवर्नर डेविड मोनरियल ने शनिवार को प्रारम्भिक रूप से 24 लोगों की मौत की सूचना दी. हालांकि बाद में राज्य अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने एक बयान में इस संख्या को संशोधित किया. अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि वह ट्रैक्टर-ट्रेलर के चालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जांच में जुटी है.
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में बचावकर्मियों और सुरक्षा बलों को शवों को निकालने दिखाया गया. बस अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर चिहुआहुआ राज्य में स्थित एक शहर सिउदाद जुआरेज जा रही थी. मृतकों में प्रवासी शामिल नहीं थे. बता दें कि पिछले साल दक्षिण मेक्सिको में एक राजमार्ग पर एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 अन्य घायल हो गए थे.