ETV Bharat / international

जापान में फटा अमेरिकी बम, मियाजाकी एयरपोर्ट को नुकसान - US Bomb - US BOMB

दूसरे विश्व युद्ध के समय जापान में भूमिगत रखे गए बम में ब्लास्ट हो गया है. विस्फोट के कारण कई फ्लाइट रद्द हो गई हैं.

जापान में फटा अमेरिकी बम
जापान में फटा अमेरिकी बम (Twitter@Xx17965797N)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2024, 2:31 PM IST

टोक्यो: दूसरे विश्व युद्ध के समय जापान में भूमिगत रखे गए अमेरिकी बम में ब्लास्ट हो गया है. इस बात की जानकारी जापानी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे विश्व युद्ध के समय का संयुक्त राज्य अमेरिका का एक बम, जिसे भूमिगत रखा गया था, एक जापानी हवाई अड्डे पर फट गया, जिसके कारण टैक्सीवे में एक बड़ा गड्ढा बन गया और 80 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं.

भूमि और परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि जापान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में मियाजाकी हवाई अड्डे पर जब बम विस्फोट हुआ, तब उस स्थान के आस-पास कोई विमान नहीं था.

500 पाउंड के अमेरिकी बम में विस्फोट
अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान सेल्फ-डिफेंस फोर्स और पुलिस ने पाया कि विस्फोट 500 पाउंड के अमेरिकी बम से हुआ था. फिलहाल अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि आखिर द्वितीय विश्व युद्ध के समय के बम में अचानक विस्फोट किस वजह से हुआ.

80 से अधिक फ्लाइट रद्द
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार स्थानीय जापानी टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि हमले की वजह से टैक्सीवे पर कथित तौर पर लगभग 7 मीटर व्यास और 1 मीटर गहरा गड्ढा हो गया.जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी योशिमासा हयाशी ने बताया कि अचानक हुए विस्फोट के कारण मियाजाकी हवाई अड्डे पर 80 से अधिक फ्लाइट रद्द कर दी गईं.

विस्फोट की फुटेज रिकॉर्ड
मियाजाकी हवाई अड्डे के पास स्थित एक विमानन स्कूल ने विस्फोट की फुटेज रिकॉर्ड की, जिसमें फव्वारे की तरह हवा में डामर के टुकड़े उड़ते हुए दिखाई दिए. जापानी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में कई ऐसे बम पाए गए हैं जो फटे नहीं थे और जिन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना ने गिराया था.

पहले भी मिल चुके हैं बम
बता दें कि मियाजाकी हवाई अड्डे के आस-पास बिना फटे बम मिलने की पहले भी कई घटनाएं हुई हैं. इससे पहले जनवरी 2009 में एक निर्माण स्थल पर एक बिना फटा बम मिला था, और जून और नवंबर 2011 में भी रनवे पर लगभग 50 किलोग्राम और 250 किलोग्राम वजन के दो और बम पाए गए थे, जिनके बारे में माना जाता है कि वे द्वितीय विश्व युद्ध के अवशेष हैं.

यह भी पढ़ें- युद्ध विराम पर सहमत हो गए थे नसरल्लाह और नेतन्याहू, अमेरिका-फ्रांस को दी थी जानकारी, जानें किसने किया दावा?

टोक्यो: दूसरे विश्व युद्ध के समय जापान में भूमिगत रखे गए अमेरिकी बम में ब्लास्ट हो गया है. इस बात की जानकारी जापानी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे विश्व युद्ध के समय का संयुक्त राज्य अमेरिका का एक बम, जिसे भूमिगत रखा गया था, एक जापानी हवाई अड्डे पर फट गया, जिसके कारण टैक्सीवे में एक बड़ा गड्ढा बन गया और 80 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं.

भूमि और परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि जापान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में मियाजाकी हवाई अड्डे पर जब बम विस्फोट हुआ, तब उस स्थान के आस-पास कोई विमान नहीं था.

500 पाउंड के अमेरिकी बम में विस्फोट
अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान सेल्फ-डिफेंस फोर्स और पुलिस ने पाया कि विस्फोट 500 पाउंड के अमेरिकी बम से हुआ था. फिलहाल अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि आखिर द्वितीय विश्व युद्ध के समय के बम में अचानक विस्फोट किस वजह से हुआ.

80 से अधिक फ्लाइट रद्द
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार स्थानीय जापानी टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि हमले की वजह से टैक्सीवे पर कथित तौर पर लगभग 7 मीटर व्यास और 1 मीटर गहरा गड्ढा हो गया.जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी योशिमासा हयाशी ने बताया कि अचानक हुए विस्फोट के कारण मियाजाकी हवाई अड्डे पर 80 से अधिक फ्लाइट रद्द कर दी गईं.

विस्फोट की फुटेज रिकॉर्ड
मियाजाकी हवाई अड्डे के पास स्थित एक विमानन स्कूल ने विस्फोट की फुटेज रिकॉर्ड की, जिसमें फव्वारे की तरह हवा में डामर के टुकड़े उड़ते हुए दिखाई दिए. जापानी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में कई ऐसे बम पाए गए हैं जो फटे नहीं थे और जिन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना ने गिराया था.

पहले भी मिल चुके हैं बम
बता दें कि मियाजाकी हवाई अड्डे के आस-पास बिना फटे बम मिलने की पहले भी कई घटनाएं हुई हैं. इससे पहले जनवरी 2009 में एक निर्माण स्थल पर एक बिना फटा बम मिला था, और जून और नवंबर 2011 में भी रनवे पर लगभग 50 किलोग्राम और 250 किलोग्राम वजन के दो और बम पाए गए थे, जिनके बारे में माना जाता है कि वे द्वितीय विश्व युद्ध के अवशेष हैं.

यह भी पढ़ें- युद्ध विराम पर सहमत हो गए थे नसरल्लाह और नेतन्याहू, अमेरिका-फ्रांस को दी थी जानकारी, जानें किसने किया दावा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.