लंदन: ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव होंगे. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को संसदीय चुनाव की तारीख की घोषणा की. चुनाव की तारीख को लेकर कई महीनों की अटकलों पर विराम लगाते हुए 44 वर्षीय पीएम सुनक ने अपने निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर घोषणा की कि वह कुछ लोगों की उम्मीद से पहले चुनाव करा रहे हैं. जबकि कई ओपिनियन पोल में उनकी पार्टी के काफी पीछे होने के बाद भी पहले चुनाव कराना जोखिम भरी रणनीति है.
ब्रिटेन में पिछले 14 साल से पीएम सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बार विपक्षी लेबर पार्टी के सत्ता में आने की प्रबल उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब आए ओपिनियन पोल में सुनक न केवल लेबर पार्टी से बहुत पीछे हैं, बल्कि अपनी पार्टी के कुछ लोगों से भी अलग-थलग हैं और अपने चुनाव अभियान को चलाने के लिए वह सलाहकारों की एक छोटी टीम पर निर्भर हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा लगता है कि पीएम सुनक ने तय कर लिया है कि आर्थिक मजबूती जैसे महंगाई में गिरावट और अर्थव्यवस्था में तीन वर्षों में सबसे ज्यादा तेजी, को देखते हुए अब जोखिम लेने और नए कार्यकाल के लिए अपना एजेंडा मतदाताओं के सामने पेश करने का समय आ गया है.
पूर्व वित्त मंत्री और इन्वेस्टमेंट बैंकर सुनक ने दो साल से भी कम समय पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभाला था. माना जा रहा है कि उनके कार्यकाल में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. लेकिन पीएम सुनक इस बात से निराश हैं कि सफलताओं को लेकर उनकी सराहना नहीं की गई.
ये भी पढ़ें- किंग चार्ल्स से भी अमीर हैं पीएम सुनक और उनकी पत्नी, एक साल में अरबों रुपये बढ़ी संपत्ति