पीएम मोदी ने कहा, "ब्रिक्स 30 ट्रिलियन डॉलर से अधिक बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमलोगों ने सुधार को लेकर कई कदम उठाए हैं. अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े सुधार हैं. हमारे आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में ब्रिक्स व्यापार परिषद और ब्रिक्स महिला व्यापार गठबंधन की विशेष भूमिका रही है. डब्ल्यूटीओ सुधारों, कृषि में व्यापार सुविधा, लचीली आपूर्ति श्रृंखला, ई-कॉमर्स और विशेष आर्थिक क्षेत्रों पर इस वर्ष ब्रिक्स के भीतर बनी सहमति हमारे आर्थिक सहयोग को मजबूत करेगी."
पीएम मोदी ने भारत में डिजिटल सफलता को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की. उन्होंने यूपीआई को लेकर भारत के सफलता की कहानी सबके सामने रखी. पीएम मोदी ने कहा कि यूपीआई ने डिजिटल क्षेत्र में बड़ी क्रांति लाई है और इसे कई देशों ने स्वीकार भी किया है, वहां पर भी यह लागू की जा रही है. पीएम ने कहा कि हमने शेख मोहम्मद के साथ मिलकर इसे यूएई में लॉन्च किया. पीएम ने कहा कि इसे ब्रिक्स के देशों में भी लागू किया जा सकता है और इससे हम सीमा पार भुगतान को सरल बना सकते हैं.