तेल अवीव : इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की ओर से शनिवार को की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने हमास को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अपने देश की ओर से हमास के लिए समर्थन की घोषणा करता हूं. उन्होंने नेतन्याहू को नाजी कहा.
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल युद्ध के कानूनों का पालन करता है, वह एर्दोगन के नैतिक उपदेश को स्वीकार नहीं करेगा. जो आतंकवादी संगठन हमास के हत्यारों और बलात्कारियों का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि तुर्की अर्मेनियाई नरसंहार से इनकार करता है, अपने ही देश में कुर्दों का नरसंहार करता है. शासन विरोधियों और पत्रकारों को बढ़ावा देता है.
राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि तुर्की एक ऐसा देश है जो हमास नेताओं के साथ खुलकर बात करता है और दृढ़ता से उनका समर्थन करता है. एर्दोगन ने इजराइल पर गाजा में युद्ध अपराधों का भी आरोप लगाया. उन्होंने इजरायल की तुलना नाजी जर्मनी से करते हुए कहा कि नेतन्याहू और उनका प्रशासन, गाजा में मानवता के खिलाफ अपने अपराधों के साथ, आज के नाजियों की तरह हिटलर, मुसोलिनी और स्टालिन के आगे अपना नाम लिख रहे हैं.