ETV Bharat / international

बांग्लादेशी सेना प्रमुख बोले, मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार कल लेगी शपथ - New Government in Bangladesh - NEW GOVERNMENT IN BANGLADESH

नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में बनने वाली अंतरिम सरकार का मुखिया बनाया जाएगा. वह गुरुवार को शपथ लेंगे, जिसकी जानकारी सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने बुधवार को दी.

Nobel Prize winner Professor Muhammad Yunus
नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस (फोटो - AP Photo)
author img

By PTI

Published : Aug 7, 2024, 7:46 PM IST

ढाका: सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने बुधवार को कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार गुरुवार को शपथ लेगी. बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जनरल वाकर ने कहा कि अंतरिम सरकार गुरुवार को रात 8:00 बजे शपथ लेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं.

जानकारी के अनुसार 84 वर्षीय अर्थशास्त्री यूनुस को मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया था. इससे एक दिन पहले ही नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ हुए घातक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भाग गई थीं.

तख्तापलट के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा जारी: बता दें कि शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद भी हिंसा जारी है. स्थानीय मीडिया के अनुसार हिंसा के बीच देशभर में 20 अवामी लीग नेताओं समेत 29 लोगों के शव मिले हैं. ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट की मानें तो, ये मौतें बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और सोमवार को उनके देश से चले जाने के बाद हुई हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा प्रभावित सतखीरा में कम से कम 10 लोग मारे गए और कोमिल्ला में भीड़ के हमलों में 11 अन्य लोगों की जान चली गई. इस उथल-पुथल के कारण अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है. पुलिस ने कई शहरों में आगजनी की घटनाओं की भी सूचना दी है.

ढाका: सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने बुधवार को कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार गुरुवार को शपथ लेगी. बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जनरल वाकर ने कहा कि अंतरिम सरकार गुरुवार को रात 8:00 बजे शपथ लेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं.

जानकारी के अनुसार 84 वर्षीय अर्थशास्त्री यूनुस को मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया था. इससे एक दिन पहले ही नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ हुए घातक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भाग गई थीं.

तख्तापलट के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा जारी: बता दें कि शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद भी हिंसा जारी है. स्थानीय मीडिया के अनुसार हिंसा के बीच देशभर में 20 अवामी लीग नेताओं समेत 29 लोगों के शव मिले हैं. ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट की मानें तो, ये मौतें बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और सोमवार को उनके देश से चले जाने के बाद हुई हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा प्रभावित सतखीरा में कम से कम 10 लोग मारे गए और कोमिल्ला में भीड़ के हमलों में 11 अन्य लोगों की जान चली गई. इस उथल-पुथल के कारण अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है. पुलिस ने कई शहरों में आगजनी की घटनाओं की भी सूचना दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.