ETV Bharat / international

कमला हैरिस ने ट्रंप पर बोला हमला, कहा- वे महिलाओं की आजादी के खिलाफ

American Presidential Election 2024: कमला हैरिस ने डॉनल्ड ट्रंप को महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर घेरा.

AMERICAN PRESIDENTIAL ELECTION 2024
कमला हैरिस ने ट्रंप पर बोला हमला (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

एरिजोना: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मंगलवार 5 नवंबर को अमेरिकी लोग नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोटिंग करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों लोग जमकर प्रचार अभियान में लगे हैं. वहीं, कमला हैरिस ने महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप पर हमला बोला है.

ताजा जानकारी के मुताबिक कमला ने ट्रंप को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनका मानना है कि महिलाओं को अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने की स्वायत्तता नहीं होनी चाहिए. हैरिस ने आगे कहा कि पूर्व राष्ट्रपति महिलाओं की आजादी और उनके हित में फैसले लेने की बुद्धिमता की लगातार अवलेहना करते रहते हैं. हैरिस ने यह बातें फीनिक्स, एरिजोना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहीं.

सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए कमला हैरिस ने लिखा कि क्या आपने सुना कि डोनाल्ड ट्रंप ने कल क्या कहा? कि वह वही करेंगे जो वह चाहेंगे, चाहे महिलाओं को यह पसंद हो या न हो. रैली को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने रो बनाम वेड के बारे में बात की और कहा कि याद रखें कि हम यहां कैसे पहुंचे. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यों को इस इरादे से चुना था कि वे रो बनाम वेड के संरक्षण को खत्म कर देंगे और उन्होंने वैसा ही किया जैसा कि उनका इरादा था. अब अमेरिका में, तीन में से एक महिला ट्रंप के गर्भपात प्रतिबंध वाले राज्य में रहती है और डोनाल्ड ट्रंप का काम अभी खत्म नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि वह यह नहीं मानते कि महिलाओं को अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने की स्वतंत्रता और अधिकार होना चाहिए. यह वही आदमी है जिसने कहा था कि महिलाओं को उनके निर्णयों के लिए दंडित किया जाना चाहिए. वह महिलाओं की स्वतंत्रता या महिलाओं की बुद्धिमत्ता का सम्मान नहीं करता है कि वे अपने हित में क्या है यह जानें और उसके अनुसार निर्णय लें, लेकिन हम महिलाओं पर भरोसा करते हैं.

उपराष्ट्रपति ने ट्रंप के निर्वाचित होने पर उनकी संभावित नीतियों पर चिंता जताते हुए कहा कि वे गर्भपात पर प्रतिबंध लगा देंगे, जन्म नियंत्रण तक पहुंच को सीमित कर देंगे, आईवीएफ उपचार को खतरे में डाल देंगे, और यहां तक ​​कि राज्यों को महिलाओं के गर्भधारण की निगरानी करने के लिए बाध्य करेंगे.

पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की 'चायवाला' रणनीति की कॉपी, जनादेश हासिल करने के लिए बने 'कचरे वाला'

एरिजोना: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मंगलवार 5 नवंबर को अमेरिकी लोग नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोटिंग करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों लोग जमकर प्रचार अभियान में लगे हैं. वहीं, कमला हैरिस ने महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप पर हमला बोला है.

ताजा जानकारी के मुताबिक कमला ने ट्रंप को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनका मानना है कि महिलाओं को अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने की स्वायत्तता नहीं होनी चाहिए. हैरिस ने आगे कहा कि पूर्व राष्ट्रपति महिलाओं की आजादी और उनके हित में फैसले लेने की बुद्धिमता की लगातार अवलेहना करते रहते हैं. हैरिस ने यह बातें फीनिक्स, एरिजोना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहीं.

सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए कमला हैरिस ने लिखा कि क्या आपने सुना कि डोनाल्ड ट्रंप ने कल क्या कहा? कि वह वही करेंगे जो वह चाहेंगे, चाहे महिलाओं को यह पसंद हो या न हो. रैली को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने रो बनाम वेड के बारे में बात की और कहा कि याद रखें कि हम यहां कैसे पहुंचे. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यों को इस इरादे से चुना था कि वे रो बनाम वेड के संरक्षण को खत्म कर देंगे और उन्होंने वैसा ही किया जैसा कि उनका इरादा था. अब अमेरिका में, तीन में से एक महिला ट्रंप के गर्भपात प्रतिबंध वाले राज्य में रहती है और डोनाल्ड ट्रंप का काम अभी खत्म नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि वह यह नहीं मानते कि महिलाओं को अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने की स्वतंत्रता और अधिकार होना चाहिए. यह वही आदमी है जिसने कहा था कि महिलाओं को उनके निर्णयों के लिए दंडित किया जाना चाहिए. वह महिलाओं की स्वतंत्रता या महिलाओं की बुद्धिमत्ता का सम्मान नहीं करता है कि वे अपने हित में क्या है यह जानें और उसके अनुसार निर्णय लें, लेकिन हम महिलाओं पर भरोसा करते हैं.

उपराष्ट्रपति ने ट्रंप के निर्वाचित होने पर उनकी संभावित नीतियों पर चिंता जताते हुए कहा कि वे गर्भपात पर प्रतिबंध लगा देंगे, जन्म नियंत्रण तक पहुंच को सीमित कर देंगे, आईवीएफ उपचार को खतरे में डाल देंगे, और यहां तक ​​कि राज्यों को महिलाओं के गर्भधारण की निगरानी करने के लिए बाध्य करेंगे.

पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की 'चायवाला' रणनीति की कॉपी, जनादेश हासिल करने के लिए बने 'कचरे वाला'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.