ETV Bharat / international

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप बोले- हम अमेरिका को महान राष्ट्र बनाएंगे, पीएम मोदी ने दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

Donald Trump Becomes 47th President of US
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ऐतिहासिक जीत दर्ज की (ANI Video)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 2:19 PM IST

फ्लोरिडा: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. चुनाव जीतने के तुरंत बाद उन्होंने फ्लोरिडा के बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपना विजय भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अमेरिका को महान राष्ट्र बनाएंगे. आने वाले साल सुनहरा होगा. ये जीत अविश्वसनीय है. हमें स्विंग स्टेट का पूरा समर्थन मिला. अमेरिका ने असंभव को संभव कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को रिन्यू करने के लिए तत्पर हूं.'

फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ,'यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी. मैं अमेरिकी लोगों को आपका 47वां राष्ट्रपति और 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

मैं आपके लिए, हर नागरिक के लिए आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा. हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं. यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा'

ट्रंप ने कहा, 'यह एक ऐसा आंदोलन था जिसे पहले किसी ने नहीं देखा. यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था. इस देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. हम अपनी सीमाओं को ठीक करेंगे, हम अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को भी याद किया. इसपर उन्होंने कहा, 'कई लोगों ने मुझसे कहा है कि भगवान ने किसी कारण से मेरी जान बचाई. वह कारण था हमारे देश को बचाना और अमेरिका को महान राष्ट्र बनाने की ओर पुनः ले जाना और अब हम मिलकर उस मिशन को पूरा करने जा रहे हैं.'

इस दौरान जेडी वेंस ने ट्रंप को इस जीत की यात्रा में उन्हें शामिल करने के लिए आभार जताया. जेडी वेंस ट्रंप के करीबी हैं और उनका भारत से भी कनेक्शन है. जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय मूल की हैं. ट्रंप ने जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति के रूप में चुना है.

उन्होंने कहा, 'मैं इस अविश्वसनीय यात्रा में मुझे शामिल होने की अनुमति देने के लिए आपका आभारी हूं. आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं. मुझे लगता है कि हमने अभी अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी देखी है. राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में हम आपके लिए, आपके सपनों के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए लड़ना कभी बंद नहीं करेंगे. अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी के बाद, हम डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी आर्थिक वापसी करने जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप बोले- हम अमेरिका को महान राष्ट्र बनाएंगे

फ्लोरिडा: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. चुनाव जीतने के तुरंत बाद उन्होंने फ्लोरिडा के बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपना विजय भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अमेरिका को महान राष्ट्र बनाएंगे. आने वाले साल सुनहरा होगा. ये जीत अविश्वसनीय है. हमें स्विंग स्टेट का पूरा समर्थन मिला. अमेरिका ने असंभव को संभव कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को रिन्यू करने के लिए तत्पर हूं.'

फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ,'यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी. मैं अमेरिकी लोगों को आपका 47वां राष्ट्रपति और 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

मैं आपके लिए, हर नागरिक के लिए आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा. हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं. यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा'

ट्रंप ने कहा, 'यह एक ऐसा आंदोलन था जिसे पहले किसी ने नहीं देखा. यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था. इस देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. हम अपनी सीमाओं को ठीक करेंगे, हम अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को भी याद किया. इसपर उन्होंने कहा, 'कई लोगों ने मुझसे कहा है कि भगवान ने किसी कारण से मेरी जान बचाई. वह कारण था हमारे देश को बचाना और अमेरिका को महान राष्ट्र बनाने की ओर पुनः ले जाना और अब हम मिलकर उस मिशन को पूरा करने जा रहे हैं.'

इस दौरान जेडी वेंस ने ट्रंप को इस जीत की यात्रा में उन्हें शामिल करने के लिए आभार जताया. जेडी वेंस ट्रंप के करीबी हैं और उनका भारत से भी कनेक्शन है. जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय मूल की हैं. ट्रंप ने जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति के रूप में चुना है.

उन्होंने कहा, 'मैं इस अविश्वसनीय यात्रा में मुझे शामिल होने की अनुमति देने के लिए आपका आभारी हूं. आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं. मुझे लगता है कि हमने अभी अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी देखी है. राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में हम आपके लिए, आपके सपनों के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए लड़ना कभी बंद नहीं करेंगे. अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी के बाद, हम डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी आर्थिक वापसी करने जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप बोले- हम अमेरिका को महान राष्ट्र बनाएंगे
Last Updated : Nov 6, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.