कैलिफोर्निया: अमेरिका में आज गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है. झटके इतने तेज थे कि सभी जगह अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में लोग घरों से बाहर निकल आए.
वहीं, अधिक तीव्रता को देखते हुए पहले सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया. बता दे, करीब 53 लाख से अधिक लोग अमेरिका के पश्चिमी तट पर रहते हैं. अमेरिका के भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक यह भूकंप सुबह करीब 10: 45 के करीब आया. भूकंप के इन झटकों को सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किया गया है, जो यहां से 435 किमी. दूर है. अबी तक किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
सुनामी की चेतावनी करीब एक घंटे तक जारी रखी गई. उसके बाद इसे हटा लिया गया. चेतावनी जारी करते हुए कहा गया कि सुमद्र तट के पास तेज और ऊंची-ऊंची लहरें उठ सकती हैं. खतरे को देखते हुए समुद्र की तरफ ना जाएं. बिना समय गंवाएं वहां से हटें और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें. पुलिस ने हालात को देखते हुए समुद्र तटों को खाली करवा लिया गया है और लोगों को वहां जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है.
वहीं, जिन लोगों ने भूकंप के इन झटकों को महसूस किया उन्होंने बताया कि हमारी बिल्डिंग जोर-जोर से हिलने लगी. सारे सामान तेजी से हिलने लगे. हमलोग डर के मारे घर से बाहर निकले और जान बचाई.
पढ़ें: नॉर्थ फिलीपींस में भूकंप के झटकों से दहशत फैली, 5.6 रही तीव्रता