वाशिंगटन : अमेरिकी शहर न्यूयार्क में हुए 9/11 हमलों के गुनहगार खालिद शेख मोहम्मद और उसके दो साथी कोर्ट के समक्ष अपना गुनाह कबूल करने को तैयार हो गए हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. तीनों अपराधी क्यूबा में ग्वांतानामो बे जेल में बंद हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने अपने बयान में कहा कि सैन्य आयोगों के संयोजक प्राधिकारी, सुसान एस्कलियर ने 9/11 के सह-अभियुक्तों में से तीन खालिद शेख मोहम्मद, वालिद मुहम्मद सलीह मुबारक बिन अत्ताश और मुस्तफा अहमद एडम अल हवासावी के साथ प्री ट्रायल समझौता किया.
पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा कि प्री-ट्रायल समझौतों के दस्तावेज जनता के लिए उपलब्ध नहीं हैं. पेंटागन ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए हमलों को लेकर अली अब्दुल अजीज अली और रामजी बिन अल शिभ के साथ तीनों आरोपियों पर 5 जून, 2008 को संयुक्त रूप से आरोप तय किया गया था. कथित भूमिका के संबंध में उन्हें 5 मई 2012 को दूसरी बार अभियुक्त बनाया गया.
The Biden-Harris Administration’s cowardice in the face of terror is a national disgrace. The plea deal with terrorists, including those behind the 9/11 attacks, is a revolting abdication of the government’s responsibility to defend America and provide justice.
— Leader McConnell (@LeaderMcConnell) July 31, 2024
Full statement:…
अमेरिकी सीनेट रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल ने इस मामले पर राष्ट्रपति जो बाइडेन के ढुलमुल रवैए पर जोरदार हमला बोला. अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “आतंकवाद के सामने बाइडेन-हैरिस प्रशासन की कायरता एक राष्ट्रीय अपमान है. 9/11 के हमलों के पीछे के लोगों सहित आतंकवादियों के खिलाफ समझौता याचिका , सरकार की अपनी जिम्मेदारी से घिनौनी विमुखता को दर्शाता है."