ETV Bharat / health

आपको भी होता है इस तरह का सिरदर्द, हो जाएं सावधान, 'क्लस्टर हेडेक' की हो सकती है समस्या, जानें इसके लक्षण? - Cluster Headache - CLUSTER HEADACHE

What Is Cluster Headache: सिर दर्द को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह क्लस्टर सिरदर्द हो सकता है. आमतौर पर यह 20 से 40 वर्ष की आयु के लोगों को होता है.

क्लस्टर हेडेक
क्लस्टर हेडेक (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 16, 2024, 2:53 PM IST

नई दिल्ली: सिरदर्द होना एक आम बात है. सिरदर्द की समस्या कभी तेज तो कभी गंभीर हो सकती है. ऐसे में सिर दर्द को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि आमतौर पर होना वाला यह सिर दर्द क्लस्टर सिरदर्द हो. क्लस्टर सिरदर्द आपके सिर के एक तरफ होने वाला दर्द है जो 15 मिनट से लेकर तीन घंटे तक रहता है.

क्लस्टर सिरदर्द अक्सर दिन के एक ही समय पर होता है और यह एक दिन में कई बार तक होता है. ये एक पैटर्न का पालन करता है और अक्सर हर दिन एक ही समय पर होता है. सिरदर्द कई महीनों तक रह सकता है और फिर बंद हो जाता है. ये पुरुषों में अधिक आम हैं और आमतौर पर 20 से 40 वर्ष की आयु के लोगों को होता है. क्लस्टर के दौरान दिन में 8 बार तक सिरदर्द हो सकता है. वे अक्सर रात में या सुबह के समय शुरू होता है.

क्लस्टर सिरदर्द के लक्षण
हैदराबाद अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुधीर कुमार के अनुसार क्लस्टर सिरदर्द का दर्द बहुत गंभीर हो सकता है. सिरदर्द आपके चेहरे के एक तरफ, आंख के आसपास या पीछे की तरफ भी तेज दर्द, सिरदर्द, आंख से पानी आना, नाक बंद होना या पलकों में सूजन होना इसके लक्षण होते हैं. डॉ सुधीर कुमार के मुताबिक क्लस्टर सिरदर्द की वजह से दिन में कई बार दर्द होता है और हर बार 15 मिनट से 3 घंटे तक रहता है.

क्लस्टर सिरदर्द कितने समय तक रहता है?
डॉ सुधीर कुमार के कहना है कि औसतन क्लस्टर सिरदर्द 30 मिनट तक रहता है. आपको 24 घंटे के भीतर आठ बार तक इस तरह के सिरदर्द का अनुभव हो सकता है. कई लोगों को रोजाना क्लस्टर सिरदर्द के दौरे पड़ते हैं जो तीन महीने तक चलते हैं.

क्लस्टर सिरदर्द सिरदर्द महीनों या सालों तक शांत रहता है (गायब हो जाता है) और फिर वापस आ जाता है. इसमें कुछ लोगों को कभी भी ज्यादा आराम नहीं मिलता. उन्हें लगातार (लगातार) क्लस्टर सिरदर्द का सामना करना पड़ सकता है. क्लस्टर सिरदर्द आम तौर पर मौसमी होते हैं. आप उन्हें पतझड़ और वसंत ऋतु में सबसे ज्यादा महसूस कर सकते हैं.

वहीं, जॉन्स हॉपकिंस के मुताबिक शोधकर्ताओं को ठीक से पता नहीं है कि क्लस्टर सिरदर्द का क्या कारण है. ऐसा माना जाता है कि वे शरीर में हिस्टामाइन या सेरोटोनिन के अचानक रिलीज होने के कारण होता है. रिपोर्ट के मुताबिक शराब, सिगरेट पीने, ऊंची जगह पर जाने, तेज रोशनी, व्यायाम , परिश्रम, गर्मी, या कोकेन जैसी चीजों का सेवन करने से क्लस्टर सिरदर्द को ट्रिगर हो सकता है.

डॉक्टर को कब दिखाएं
अगर आपको क्लस्टर सिरदर्द की समस्या शुरू हो गई है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. डॉक्टर अन्य बीमारियों की संभावना को देख सकता है और उपचार के लिए सुझाव दे सकता है. आमतौर पर भयंकर सिरदर्द भी किसी अन्य बीमारी की वजह से नहीं होता है, लेकिन सिरदर्द कभी-कभी किसी गंभीर चिकित्सा स्थिति का संकेत भी हो सकता है. इसमें मस्तिष्क ट्यूमर या कमजोर रक्त वाहिका का फटना शामिल हो सकता है. इतना ही नहीं अगर आपको अक्सर सिरदर्द रहता है तो जरूरी है कि डॉक्टर से सलाह लें.

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)

यह भी पढ़ें- दिन में कितने अंडे खाने चाहिए? जानें एक्सपर्ट की राय, कहीं आप तो नहीं कर रहे जर्दी फेंकने की गलती

नई दिल्ली: सिरदर्द होना एक आम बात है. सिरदर्द की समस्या कभी तेज तो कभी गंभीर हो सकती है. ऐसे में सिर दर्द को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि आमतौर पर होना वाला यह सिर दर्द क्लस्टर सिरदर्द हो. क्लस्टर सिरदर्द आपके सिर के एक तरफ होने वाला दर्द है जो 15 मिनट से लेकर तीन घंटे तक रहता है.

क्लस्टर सिरदर्द अक्सर दिन के एक ही समय पर होता है और यह एक दिन में कई बार तक होता है. ये एक पैटर्न का पालन करता है और अक्सर हर दिन एक ही समय पर होता है. सिरदर्द कई महीनों तक रह सकता है और फिर बंद हो जाता है. ये पुरुषों में अधिक आम हैं और आमतौर पर 20 से 40 वर्ष की आयु के लोगों को होता है. क्लस्टर के दौरान दिन में 8 बार तक सिरदर्द हो सकता है. वे अक्सर रात में या सुबह के समय शुरू होता है.

क्लस्टर सिरदर्द के लक्षण
हैदराबाद अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुधीर कुमार के अनुसार क्लस्टर सिरदर्द का दर्द बहुत गंभीर हो सकता है. सिरदर्द आपके चेहरे के एक तरफ, आंख के आसपास या पीछे की तरफ भी तेज दर्द, सिरदर्द, आंख से पानी आना, नाक बंद होना या पलकों में सूजन होना इसके लक्षण होते हैं. डॉ सुधीर कुमार के मुताबिक क्लस्टर सिरदर्द की वजह से दिन में कई बार दर्द होता है और हर बार 15 मिनट से 3 घंटे तक रहता है.

क्लस्टर सिरदर्द कितने समय तक रहता है?
डॉ सुधीर कुमार के कहना है कि औसतन क्लस्टर सिरदर्द 30 मिनट तक रहता है. आपको 24 घंटे के भीतर आठ बार तक इस तरह के सिरदर्द का अनुभव हो सकता है. कई लोगों को रोजाना क्लस्टर सिरदर्द के दौरे पड़ते हैं जो तीन महीने तक चलते हैं.

क्लस्टर सिरदर्द सिरदर्द महीनों या सालों तक शांत रहता है (गायब हो जाता है) और फिर वापस आ जाता है. इसमें कुछ लोगों को कभी भी ज्यादा आराम नहीं मिलता. उन्हें लगातार (लगातार) क्लस्टर सिरदर्द का सामना करना पड़ सकता है. क्लस्टर सिरदर्द आम तौर पर मौसमी होते हैं. आप उन्हें पतझड़ और वसंत ऋतु में सबसे ज्यादा महसूस कर सकते हैं.

वहीं, जॉन्स हॉपकिंस के मुताबिक शोधकर्ताओं को ठीक से पता नहीं है कि क्लस्टर सिरदर्द का क्या कारण है. ऐसा माना जाता है कि वे शरीर में हिस्टामाइन या सेरोटोनिन के अचानक रिलीज होने के कारण होता है. रिपोर्ट के मुताबिक शराब, सिगरेट पीने, ऊंची जगह पर जाने, तेज रोशनी, व्यायाम , परिश्रम, गर्मी, या कोकेन जैसी चीजों का सेवन करने से क्लस्टर सिरदर्द को ट्रिगर हो सकता है.

डॉक्टर को कब दिखाएं
अगर आपको क्लस्टर सिरदर्द की समस्या शुरू हो गई है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. डॉक्टर अन्य बीमारियों की संभावना को देख सकता है और उपचार के लिए सुझाव दे सकता है. आमतौर पर भयंकर सिरदर्द भी किसी अन्य बीमारी की वजह से नहीं होता है, लेकिन सिरदर्द कभी-कभी किसी गंभीर चिकित्सा स्थिति का संकेत भी हो सकता है. इसमें मस्तिष्क ट्यूमर या कमजोर रक्त वाहिका का फटना शामिल हो सकता है. इतना ही नहीं अगर आपको अक्सर सिरदर्द रहता है तो जरूरी है कि डॉक्टर से सलाह लें.

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)

यह भी पढ़ें- दिन में कितने अंडे खाने चाहिए? जानें एक्सपर्ट की राय, कहीं आप तो नहीं कर रहे जर्दी फेंकने की गलती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.