हैदराबाद: दाग ना सिर्फ दीवारों और टाइल्स की खूबसूरती खराब करते हैं, बल्कि बदबू भी पैदा कर सकते हैं. वैसे तो इन दागों से निजात पाने के लिए आप दीवार को पेंट कर सकते हैं. लेकिन इसमें पैसा ज्यादा खर्च हो जाता है. वहीं, किचन की टाइल पर लगे दाग को साफ करने में काफी मेहनत लगती है. ऐसे में आज इस खबर के माध्यम से जानिए कि कैसे आप बहुत ही सस्ते में और आसानी से अपने घर की दीवारों और किचन की टाइल से दाग-धब्बों को हटा सकते हैं...
बेकिंग सोडा: विशेषज्ञों का कहना है कि दीवार से तेल के दाग आसानी से हटाने के लिए बेकिंग सोडा सबसे अच्छा घरेलू उपाय है. इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर दाग वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें. फिर एक साफ कपड़े को पानी में डुबोकर उस जगह को पोंछ लें. आप देख पाएंगे कि दिवार पर अब कोई दाग नहीं होगा.
जर्नल ऑफ क्लीनिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी में प्रकाशित 2020 के एक अध्ययन में पाया गया कि बेकिंग सोडा दीवारों को नुकसान पहुंचाए बिना दीवारों पर विभिन्न प्रकार के तेल के दाग को हटाने में प्रभावी था. इस शोध में दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के डाॅ. अमृता मिश्रा ने भाग लिया था.
लिक्विड डिश वॉशर: विशेषज्ञों का कहना है कि लिक्विड डिश वॉशर दीवार से जिद्दी तेल के दाग हटाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. इसके लिए लिक्विड डिशवॉशर को एक बोतल से दीवारों पर स्प्रे करें और एक घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद अगर आप इसे गर्म पानी से धोकर किसी मुलायम कपड़े से साफ करेंगे तो आपको दीवारों पर दाग दिख सकते हैं.
सिरका: खाना पकाने में उपयोग किया जाने वाला सिरका दीवारों से तेल के दाग हटाने में प्रभावी माना जाता है और कुछ ही मिनटों में खराब गंध और ग्रीस जैसे जिद्दी दागों को हटा देता है. इसके लिए सिरका और पानी को बराबर मात्रा में लेकर मिला लें. इसमें एक स्पंज/कपड़ा डुबोएं और दाग पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद इसे साफ गीले कपड़े से पोंछ लें.
हेयर ड्रायर: विशेषज्ञों का कहना है कि अगर तेल के दाग अधिक हों तो यह टिप उपयोगी है. यानी.. दीवार पर एक कागज बिछा दें और उसे आयरनबॉक्स या हेयर ड्रायर की मदद से गर्म कर लें. कहा जाता है कि ऐसा करने से सारा जमा तेल निकल जाएगा और साफ करने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें-