ETV Bharat / health

बारिश में हो रही है जोड़ों में तकलीफ, बिना दवा के ऐसे मिलेगी राहत, हड्डियों का दर्द भी होगा दूर - How to Get Relief From Joint pain - HOW TO GET RELIEF FROM JOINT PAIN

How to Get Relief From Joint pain: बारिश के मौसम के दौरान जोड़ों और हड्डियों में दर्द और मांसपेशियों में अकड़न की समस्या होने लगती है.अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आप बिना दवाई के दर्द से राहत पा सकते हैं.

जोड़ों में तकलीफ में मिलेगी राहत
जोड़ों में तकलीफ में मिलेगी राहत (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 26, 2024, 7:38 PM IST

नई दिल्ली: गर्मी का मौसम खत्म हो चुका है और मानसून आ चुका है. इसके साथ देश के कई हिस्सों में बारिश भी होने लगी है. गर्मी के बाद आने वाला मानसून ने सिर्फ लोगों के लिए राहत लेकर आता है, बल्कि ये कई तरह की बीमारियों का कारण भी बनता है. इसके चलते बारिश के मौसम में कई लोगों को दर्द और तकलीफ का सामना भी करना पड़ता है. खासकर उन लोगों को जिनको जोड़ो में दर्द की समस्या है.

बता दें कि बारिश के मौसम के दौरान जोड़ों और हड्डियों में दर्द और मांसपेशियों में अकड़न की समस्या होने लगती है. इसके अलावा बारिश के सीजन में जोड़ो में दर्द बढ़ सकता है और डिहाइड्रेशन भी हो सकता है. वहीं, अगर आपको गठिया की समस्या है तो मानसून में आपकी तकलीफ में और ज्यादा इजाफा होगा. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से जोड़ों के दर्द से राहत पा सकते हैं.

रोज करें एक्सरसाइज
अगर आपको जोड़ों में तकलीफ है तो डेली एक्सरसाइज करें. यह आपको जोड़ों के दर्द में राहत पहुंचाती है. बता दें कि जोड़ों के दर्द के लिए आप एरोबिक्स, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, साइकिलिंग, योग और मॉर्निंग वॉक भी कर सकते हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि एक्सरसाइज ज्यादा न करें. वरना इससे नुकसान भी हो सकता है. साथ ही एक्सरसाइज करने से पहले फिजियोथेरेपिस्ट सलाह जरूर लें.

विटामिन ई से भरपूर आहार लें
इसके अलावा जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए आप विटामिन ई का सेवन भी कर सकते हैं. इसके लिए एवोकाडो, जामुन, हरी सब्जियां , बीज और मच्छली जैसी चीजें खाएं. बता दें कि विटामिन ई आपके जोड़ों के दर्द के साथ आपकी स्किन सेल का भी ख्याल रखता है.

मीठा और तला हुआ खाने से बचें
जोड़ों के दर्द के दौरान मीठा, बेकरी प्रोडक्ट, पैकेज्ड फूड, तला हुआ खाना और किसी तरह का जंक फूड खाने से बचें. इस तरह के फूड आपका दर्द बढ़ सकते हैं. इसकी जगह डाइटमें कैल्शियम और प्रोटीन युक्त आहार को शामिल करें. कई बार विटामिन डी और बी 12 की कमी से भी जोड़ो में दर्द होने लगता है.

यह भी पढ़ें- न AC की जरूरत, न कूलर-पंखे का झंझट, इन ट्रिक्स से मिलेगा गर्मी से छुटकारा मिनटों में हो जाएंगे कूल

नई दिल्ली: गर्मी का मौसम खत्म हो चुका है और मानसून आ चुका है. इसके साथ देश के कई हिस्सों में बारिश भी होने लगी है. गर्मी के बाद आने वाला मानसून ने सिर्फ लोगों के लिए राहत लेकर आता है, बल्कि ये कई तरह की बीमारियों का कारण भी बनता है. इसके चलते बारिश के मौसम में कई लोगों को दर्द और तकलीफ का सामना भी करना पड़ता है. खासकर उन लोगों को जिनको जोड़ो में दर्द की समस्या है.

बता दें कि बारिश के मौसम के दौरान जोड़ों और हड्डियों में दर्द और मांसपेशियों में अकड़न की समस्या होने लगती है. इसके अलावा बारिश के सीजन में जोड़ो में दर्द बढ़ सकता है और डिहाइड्रेशन भी हो सकता है. वहीं, अगर आपको गठिया की समस्या है तो मानसून में आपकी तकलीफ में और ज्यादा इजाफा होगा. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से जोड़ों के दर्द से राहत पा सकते हैं.

रोज करें एक्सरसाइज
अगर आपको जोड़ों में तकलीफ है तो डेली एक्सरसाइज करें. यह आपको जोड़ों के दर्द में राहत पहुंचाती है. बता दें कि जोड़ों के दर्द के लिए आप एरोबिक्स, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, साइकिलिंग, योग और मॉर्निंग वॉक भी कर सकते हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि एक्सरसाइज ज्यादा न करें. वरना इससे नुकसान भी हो सकता है. साथ ही एक्सरसाइज करने से पहले फिजियोथेरेपिस्ट सलाह जरूर लें.

विटामिन ई से भरपूर आहार लें
इसके अलावा जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए आप विटामिन ई का सेवन भी कर सकते हैं. इसके लिए एवोकाडो, जामुन, हरी सब्जियां , बीज और मच्छली जैसी चीजें खाएं. बता दें कि विटामिन ई आपके जोड़ों के दर्द के साथ आपकी स्किन सेल का भी ख्याल रखता है.

मीठा और तला हुआ खाने से बचें
जोड़ों के दर्द के दौरान मीठा, बेकरी प्रोडक्ट, पैकेज्ड फूड, तला हुआ खाना और किसी तरह का जंक फूड खाने से बचें. इस तरह के फूड आपका दर्द बढ़ सकते हैं. इसकी जगह डाइटमें कैल्शियम और प्रोटीन युक्त आहार को शामिल करें. कई बार विटामिन डी और बी 12 की कमी से भी जोड़ो में दर्द होने लगता है.

यह भी पढ़ें- न AC की जरूरत, न कूलर-पंखे का झंझट, इन ट्रिक्स से मिलेगा गर्मी से छुटकारा मिनटों में हो जाएंगे कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.