ETV Bharat / health

आपको अंधा बना सकती है ये बीमारी, वक्त पर कराएं जांच, जानिये कैसे आंखों की रोशनी छीन लेता है यह मर्ज - Diabetes Cause of Blindness - DIABETES CAUSE OF BLINDNESS

शरीर में बढ़ता हुआ ब्लड शुगर सेहत के लिए खतरनाक है. अगर इसका वक्त पर इलाज नहीं किया गया तो नजर कमजोर हो सकती है और अंधापन भी हो सकता है. जानिये बचाव के तरीके.

DIABETES CAUSE OF BLINDNESS
हाई ब्लड शुगर बना सकता है अंधा (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 10:11 AM IST

BLOOD SUGAR CAN MAKE YOU BLIND: आज के समय में ब्लड शुगर की बीमारी आम हो चुकी है, और ये कई लोगों में देखने को मिलती है. लेकिन ब्लड शुगर की इस बीमारी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर इसकी जांच कराते रहें. इलाज कराते रहें, दवाइयां लेते रहें, और कुछ ऐसे जरूरी टेस्ट भी हैं, जो कराते रहना चाहिए, नहीं तो ये आपको काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. जैसे कि अगर आपका ब्लड शुगर बढ़ता है और आपको ये बीमारी है, तो समय-समय पर अपनी आंखों की जांच जरूर कराएं, नहीं तो ये आपके अंधा होने का कारण भी बन सकता है.

अंकित नामदेव, आयुर्वेदिक डॉक्टर (ETV Bharat)

रेटिनोपैथी है खतरनाक
आयुर्वेदिक डॉक्टर अंकित नामदेव बताते हैं कि, ''रेटिनोपैथी की बात करें तो इसमें जो अपना रेटिना होता है, वो बहुत ही डेंस नर्व से बना हुआ स्ट्रक्चर होता है, जो की आंखों में होता है. इसी के कारण हम किसी भी चीज को देख पाते हैं, क्योंकि इसमें बहुत पतली-पतली वेसेल्स होती हैं, जो कि बढ़े हुए शुगर के कारण डैमेज होने लग जाते हैं. इस कंडीशन को हम बोलते हैं रेटिनोपैथी, रेटिनोपैथी आज के समय में अंधा होने का सबसे बड़ा कारण बन गया है.''

रेटिनोपैथी से ऐसे करें बचाव
रेटिनोपैथी की रोकथाम के लिए सबसे पहले तो हमें ब्लड शुगर को मैनेज रखना पड़ेगा. दूसरा उन चीजों को अपने शरीर में सप्लाई बढ़ानी पड़ेगी. जिससे यह चीज रिवर्स हो सके. तीसरा अपनी-अपनी आंखों की नियमित रूप से जांच करानी पड़ेगी. अगर आपको ब्लड शुगर की प्रॉब्लम है, हालांकि ब्लड शुगर बढ़े होने से ग्लूकोमा जैसी ही शिकायतें आती हैं. लेकिन ग्लूकोमा जैसी शिकायत इतनी गंभीर नहीं होती है जितनी रेटिनोपैथी होती है. तो बढ़े हुए ब्लड शुगर के जो भी मरीज हैं, उनको अपनी आंखों का नियमित रूप से जांच करना चाहिए, अगर रेटिनोस्कोपी में किसी तरह का कोई डैमेज समझ में आता है, तो उसका जल्दी से जल्दी ट्रीटमेंट लेना चाहिए.

Also Read:

स्वाइन फ्लू का हॉट स्पॉट है ये शहर, हेल्थ डिपार्टमेंट का अलर्ट, जानें से पहले करें जरुरी इंतजाम

कढ़ाई में बचा कुकिंग ऑयल सेहत पर कितना भारी, इस्तेमाल करने से पहले सौ बार सोच लें

सरसों का तेल खाने से कितना बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल, इस तेल में खाना पकाया तो ऐसी होगी सेहत

रेटिनोपैथी के लक्षण
शहडोल के आयुर्वेदिक डॉक्टर अंकित नामदेव रेटिनोपैथी के लक्षण को लेकर बताते हैं कि, ''लक्षण की बात करें पेशेंट पर ये वेरी करता है, जनरली दिखना कम होना, कई बार आंखों के सामने अंधेरा सा छा जाना, ब्लर विजन होना, डिप्लोपिया होना ये सारे लक्षण होते हैं. डिप्लोपीय मतलब कई बार चीज दो-दो दिखने लगती है, चीजों के अक्स दिखने लग जाते हैं.''

आयुर्वेद में इलाज
आयुर्वेद में इसे मधुमेह के उपद्रव के रूप में देखा जाता है, मधुमेह का मतलब बिस्वा प्रमेह जो कि वातज किस्म का होता है, और वातज किस्म के जो बिस्वा प्रमेह है उसमें शरीर में रोग होता है, तो कुछ इंटरनल मेडिसिंस और कुछ लोकल थेरेपी जैसे नेत्र तर्पण आदि से इसमें काफी फायदा मिलता है.

BLOOD SUGAR CAN MAKE YOU BLIND: आज के समय में ब्लड शुगर की बीमारी आम हो चुकी है, और ये कई लोगों में देखने को मिलती है. लेकिन ब्लड शुगर की इस बीमारी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर इसकी जांच कराते रहें. इलाज कराते रहें, दवाइयां लेते रहें, और कुछ ऐसे जरूरी टेस्ट भी हैं, जो कराते रहना चाहिए, नहीं तो ये आपको काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. जैसे कि अगर आपका ब्लड शुगर बढ़ता है और आपको ये बीमारी है, तो समय-समय पर अपनी आंखों की जांच जरूर कराएं, नहीं तो ये आपके अंधा होने का कारण भी बन सकता है.

अंकित नामदेव, आयुर्वेदिक डॉक्टर (ETV Bharat)

रेटिनोपैथी है खतरनाक
आयुर्वेदिक डॉक्टर अंकित नामदेव बताते हैं कि, ''रेटिनोपैथी की बात करें तो इसमें जो अपना रेटिना होता है, वो बहुत ही डेंस नर्व से बना हुआ स्ट्रक्चर होता है, जो की आंखों में होता है. इसी के कारण हम किसी भी चीज को देख पाते हैं, क्योंकि इसमें बहुत पतली-पतली वेसेल्स होती हैं, जो कि बढ़े हुए शुगर के कारण डैमेज होने लग जाते हैं. इस कंडीशन को हम बोलते हैं रेटिनोपैथी, रेटिनोपैथी आज के समय में अंधा होने का सबसे बड़ा कारण बन गया है.''

रेटिनोपैथी से ऐसे करें बचाव
रेटिनोपैथी की रोकथाम के लिए सबसे पहले तो हमें ब्लड शुगर को मैनेज रखना पड़ेगा. दूसरा उन चीजों को अपने शरीर में सप्लाई बढ़ानी पड़ेगी. जिससे यह चीज रिवर्स हो सके. तीसरा अपनी-अपनी आंखों की नियमित रूप से जांच करानी पड़ेगी. अगर आपको ब्लड शुगर की प्रॉब्लम है, हालांकि ब्लड शुगर बढ़े होने से ग्लूकोमा जैसी ही शिकायतें आती हैं. लेकिन ग्लूकोमा जैसी शिकायत इतनी गंभीर नहीं होती है जितनी रेटिनोपैथी होती है. तो बढ़े हुए ब्लड शुगर के जो भी मरीज हैं, उनको अपनी आंखों का नियमित रूप से जांच करना चाहिए, अगर रेटिनोस्कोपी में किसी तरह का कोई डैमेज समझ में आता है, तो उसका जल्दी से जल्दी ट्रीटमेंट लेना चाहिए.

Also Read:

स्वाइन फ्लू का हॉट स्पॉट है ये शहर, हेल्थ डिपार्टमेंट का अलर्ट, जानें से पहले करें जरुरी इंतजाम

कढ़ाई में बचा कुकिंग ऑयल सेहत पर कितना भारी, इस्तेमाल करने से पहले सौ बार सोच लें

सरसों का तेल खाने से कितना बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल, इस तेल में खाना पकाया तो ऐसी होगी सेहत

रेटिनोपैथी के लक्षण
शहडोल के आयुर्वेदिक डॉक्टर अंकित नामदेव रेटिनोपैथी के लक्षण को लेकर बताते हैं कि, ''लक्षण की बात करें पेशेंट पर ये वेरी करता है, जनरली दिखना कम होना, कई बार आंखों के सामने अंधेरा सा छा जाना, ब्लर विजन होना, डिप्लोपिया होना ये सारे लक्षण होते हैं. डिप्लोपीय मतलब कई बार चीज दो-दो दिखने लगती है, चीजों के अक्स दिखने लग जाते हैं.''

आयुर्वेद में इलाज
आयुर्वेद में इसे मधुमेह के उपद्रव के रूप में देखा जाता है, मधुमेह का मतलब बिस्वा प्रमेह जो कि वातज किस्म का होता है, और वातज किस्म के जो बिस्वा प्रमेह है उसमें शरीर में रोग होता है, तो कुछ इंटरनल मेडिसिंस और कुछ लोकल थेरेपी जैसे नेत्र तर्पण आदि से इसमें काफी फायदा मिलता है.

Last Updated : Aug 14, 2024, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.